ब्राजील में बाढ़ ब्राजील में बाढ़  (Washington Alves/Light Press)

ब्राजील में भारी वर्षा से प्रभावित लोगों के लिए पोप की प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने ब्राजील के रियो ग्रांदे दू सुल राज्य में उन समुदायों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है जो इन दिनों भारी वर्षा के कारण बुरी तरह प्रभावित हैं।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 9 सितंबर 2023 (रेई) : ब्राजील में साइक्लोन का कहर जारी है। इस चक्रवात ने दक्षिण ब्राजील को तबाह कर दिया है। कई शहरों में बाढ़ आ गई है। इसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। ब्राजील के रियो ग्रांडे दू सुल के गवर्नर ने इसे अपने राज्य की सबसे खतरनाक मौसमी आपदा करार दिया है।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन के माध्यम से पोप फ्राँसिस ने ब्राजील के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं संत मरिया धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष लेओमर ब्रुसलिन को एक तार संदेश भेजाकर रियो ग्रांदे दू सुल के उन समुदायों के प्रति अपनी आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त की है जो भारी वर्षा से तबाह है।”  

संत पापा ने कहा, इस वर्षा ने अपने पीछे "विनाश और मृत्यु का एक निशान" छोड़ दिया है।  

उन्होंने बाढ़ से पीड़ित लोगों के प्रति अपना पिता तुल्य स्नेह प्रकट करते हुए उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया है।

उन्होंने क्षेत्र के सभी धर्माध्यक्षों को "मृतकों की अनन्त शांति" और उन सभी लोगों के लिए अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया, जिन्होंने अपने घर खो दिए हैं, तथा "उम्मीद जतायी है कि पुनर्निर्माण जल्दी और प्रभावी ढंग से हो पायेगा।"

मरनेवालों की संख्या में वृद्धि

इस बीच, दक्षिणी ब्राजील में सोमवार को आए चक्रवात से मरनेवालों की संख्या शनिवार को भी बढ़ती रही। देश के अधिकारियों ने कहा है कि कुल 41 लोगों की मौत हो गई है, 46 लोक लापता है और अन्य 223 लोग घायल हैं।  

क्षेत्रीय अधिकारियों का कहना है कि बचाव प्रयास जारी हैं और कुल 11,000 लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है क्योंकि कई इमारतें नष्ट हो गईं और कस्बों में बाढ़ आ गई है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 September 2023, 16:27