पोप ने विश्वास के सिद्धांत विभाग का दौरा किया, कार्डि. लदारिया को आभार प्रकट की
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बुधवार, 6 सितंबर 2023 (रेई) : पोप फ्राँसिस ने मंगोलिया की अपनी प्रेरितिक यात्रा से लौटने के 24 घंटे से भी कम समय में विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित वाटिकन के विभाग का अचानक दौरा किया।
वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक, मात्तेओ ब्रूनी ने एक बयान में घोषणा की कि संत पापा ने मंगलवार सुबह 9 बजे के बाद वाटिकन डिकास्टरी का दौरा किया, जहाँ उन्होंने कार्डिनल लुइस फ्रांचेस्को लदारिया से मुलाकात की और इन वर्षों के दौरान विभाग के अध्यक्ष के रूप में, उनके सभी कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
जेस्विट कार्डिनल से मुलाकात करने के बाद, संत पापा ने विभाग के अन्य अधिकारियों का भी अभिवादन किया।
2008 के जुलाई में संत पापा बेनेडिक्ट 16वें ने स्पानी जेस्विट एवं ईशशास्त्री को विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित धर्मसंघ (उस समय कहा जाता था) का सचिव नियुक्त किया था एवं उन्हें महाधर्माध्यक्ष की उपाधि प्रदान की थी।
संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें कार्डिनल गेरहार्ड लुदविग मुलर के बाद धर्मसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया था। 2018 में नियुक्त कार्डिनल लदारिया ने विभाग की सेवा 2017 से 2023 तक की है।
अर्जेंटीना में ला प्लाजा के नामित कार्डिनल विक्टर मानुएल फर्नांडिस, 79 वर्षीय कार्डिनल लदारिया के बाद विभाग के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। वे मध्य सितम्बर को अपना कार्य शुरू करेंगे।
संत पापा फ्राँसिस ने अभी-अभी एशियाई देश मंगोलिया में अपनी 4 दिवसीय प्रेरितिक यात्रा समाप्त की है। जहाँ 1500 विश्वासियों के साथ एक मजबूत ख्रीस्तीय समुदाय है जिनमें से अधिकांश लोग देश की राजधानी उलानबातर में रहते हैं।
पोप फ्राँसिस की विदेशों में यह 43वीं प्रेरितिक यात्रा है और मंगोलिया 61वाँ देश जिसका दौरा पोप फ्राँसिस ने किया है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here