खोज

पुर्तगाली प्रधानमंत्री से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस पुर्तगाली प्रधानमंत्री से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस 

पोप फ्राँसिस पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से मिले

पोप फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार को वाटिकन में पुर्तगाली प्रधानमंत्री से मुलाकात की, जिन्होंने बाद में कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन और महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गलाघर से भी मुलाकातें कीं। लिस्बन में पिछला विश्व युवा दिवस और पोप की पुर्तगाल यात्रा, यूक्रेन की स्थिति और प्रवासन की घटना उनकी वार्ता के केंद्रबिन्दु रहे।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 सितम्बर (रेई) : पोप फ्राँसिस ने आज 28 सितंबर को पुर्तगाल के प्रधानमंत्री, अंतोनियो लुइस संतोस दा कोस्ता से मुलाकात की, जो बाद में, वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो परोलिन और वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचार्ड गलाघर से भी मिले।

वाटिकन राज्य सचिव एवं वाटिकन विदेश सचिव से मुलाकात

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मुलाकात में राज्य सचिवालय में सौहार्दपूर्ण चर्चा के दौरान, "विश्व युवा दिवस के आयोजन में प्रभावी सहयोग और 2 से 6 अगस्त 2023 को संत पापा की पुर्तगाल यात्रा की सराहना की गई। साथ ही वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक संदर्भ में पुर्तगाली समाज में कलीसिया के सकारात्मक योगदान और आमहित के कुछ मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया।”

वार्ता के विषयों में यूक्रेन और प्रवासन शामिल

बयान में कहा गया है कि वार्ता के दौरान, "अंतर्राष्ट्रीय स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ, जिसमें यूक्रेन में युद्ध के परिणामों और प्रवासन की घटना पर विशेष ध्यान दिया गया"।

मुलाकात के अंत में उपहारों का आदान-प्रदान हुआ। पोप फ्राँसिस ने पुर्तगाली प्रधानमंत्री को इस वर्ष का शांति संदेश; परमधर्मपीठ के दस्तावेज़; 27 मार्च 2020 की स्तात्सियो ऑर्बिस पर पुस्तक, एलईवी द्वारा संपादित; एक कांस्य मूर्ति 'जैतून शाखा' भेंट किया। पुर्तगाली प्रधानमंत्री अंतोनियो लुइस संतोस दा कोस्ता ने पोप को एक एल्बम भेंट किया, जिसमें लिस्बन में विश्व युवा दिवस की दो प्रतीकात्मक तस्वीरें थीं।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 September 2023, 17:26