हंगरी के पूर्व राष्ट्रपति का निधन, पोप की संवेदना
वाटिकन न्यूज
हंगरी के पूर्व राष्ट्रपति लास्ज़लो सोल्योम का रविवार को 81 वर्ष की आयु में, एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
संत पापा ने हंगरी की राष्ट्रपति कतालिन नोवाक को एक तार संदेश भेजकर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
संत पापा ने कहा, “हंगेरियन गणराज्य के किसी समय राष्ट्रपति रहे लास्ज़लो सोल्योम की मृत्यु की जानकारी प्राप्त करते हुए, मैं आपके, सरकार और हंगेरियन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूँ।”
संत पापा ने उनकी आत्मा की अनन्त शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, “मैं सहृदय प्रभु से प्रार्थना करता हूँ कि वे मृतक को अपनी शांति प्रदान करें और उनकी मृत्यु से शोकित सभी लोगों, विशेषकर, उनके परिवार को आशा की सांत्वना दें। ईश्वर हंगरी और सभी लोगों को आशीष प्रदान करें!”
लास्ज़लो सोलिओम 1990 से 1998 तक हंगरी के पहले राष्ट्रपति के रूप में कार्य किये, और 2005 से 2010 तक देश के तीसरे राष्ट्रपति रहे।
उन्होंने साम्यवाद के पतन के बाद हंगेरियन कानूनी प्रणाली के विकास और सुदृढ़ीकरण में अमूल्य भूमिका निभाई।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here