आपकी प्रार्थनाएँ मुझे शक्ति प्रदान करती हैं, पोप फ्राँसिस
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023 (रेई) : यह बात संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए कही है।
नवम्बर माह के लिए प्रार्थना की प्रेरिताई हेतु एक वीडियो संदेश प्रकाशित करते हुए संत पापा ने अपना हृदय खोला है और अपने मिशन को पूरा करने के लिए प्रार्थना का आग्रह किया है।
पोप की विश्वव्यापी प्रार्थना की प्रेरिताई द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पोप फ्राँसिस ने यह स्वीकार करने के लिए अपना दिल खोल दिया कि उसे अपने मिशन को पूरा करने में सक्षम होने के लिए विश्वासियों की प्रार्थना की आवश्यकता है। संत पापा ने कहा, “प्रभु से प्रार्थना करें कि वे मुझे आशीर्वाद दें," "आपकी प्रार्थना मुझे शक्ति देती है और मुझे पवित्र आत्मा को सुनने और कलीसिया को समझने एवं उसका साथ देने में मदद करती है।"
वीडियो, जिसको पोप के विश्वव्यापी प्रार्थना नेटवर्क की पहल पर जारी किया गया है, इस बार एक अंतरंग स्वर में नवम्बर माह के प्रार्थना का मनोरथ प्रस्तुत करता है।
नवम्बर : पोप फ्राँसिस के लिए
“प्रभु से प्रार्थना करें कि वे मुझे आशीष दें।
आपकी प्रार्थना मुझे ताकत देती है और पवित्र आत्मा को सुनते हुए कलीसिया को समझने और उसका साथ देने में मदद करती है।
तथ्य यह है कि कोई पोप है इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपनी मानवता खो देता है। इसके विपरीत, मेरी मानवता ईश्वर के पवित्र और निष्ठावान लोगों के साथ हर दिन बढ़ती है।
पोप बनना भी एक प्रक्रिया है। व्यक्ति इस बात से अवगत हो जाता है कि चरवाहा होने का क्या मतलब है।
और इस प्रक्रिया में, वह सीखता है कि कैसे अधिक परोपकारी, अधिक दयालु और, सबसे बढ़कर, अधिक धैर्यवान बनना है, हमारे पिता ईश्वर की तरह, जो बहुत धैर्यवान है।
मैं कल्पना कर सकता हूँ कि अपने पोप पद की शुरुआत में, सभी संत पापाओं के मन में घबराहट, आशंका की भावना रहती है, यह जानते हुए कि उनके साथ कठोरता से न्याय किया जाएगा।
क्योंकि प्रभु हम धर्माध्यक्षों से गंभीर विवरण देने को कहेंगे।
कृपया, मैं आपसे उदारतापूर्वक न्याय करने के लिए आग्रह करता हूँ। और आप प्रार्थना करें कि पोप, चाहे वह कोई भी हो, आज मेरी बारी है, उसे पवित्र आत्मा की सहायता प्राप्त हो, ताकि वह उस सहायता से विनम्र हो सके।
आइए, हम पोप के लिए प्रार्थना करें, ताकि अपने मिशन को पूरा करने में, वे हमेशा पवित्र आत्मा की मदद से, येसु द्वारा उन्हें सौंपे गए विश्वास में साथ देना जारी रख सकें।
आइए, मौन रहकर यह प्रार्थना करें: आपकी प्रार्थना मेरे लिए।
और आप मेरे लिए प्रार्थना करें!”
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here