सन्त पापा फ्राँसिस के जीवन पर एक नई पुस्तक
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार, 8 नवम्बर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो) सन्त पापा फ्रांसिस के जीवन के बारे में फाबियो मारकेज़े रगोना द्वारा लिखित एक नई पुस्तक, 2024 के आरम्भ में सम्पूर्ण यूरोप और अमेरिका के देशों में हार्पर कॉलिन्स द्वारा प्रकाशित की जाएगी, जिसमें उनके जीवन की व्यक्तिगत घटनाओं और 20वीं सदी को चिह्नित करने वाली अब तक की महान घटनाओं को शामिल किया गया है।
शीर्षक
"लाइफ, माई स्टोरी थ्रू हिस्ट्री", पोप फ्रांसिस की नई किताब का शीर्षक है जिसमें सन्त पापा ने पहली बार 1939 ई. में द्वितीय विश्व युद्ध के फैलने से लेकर दुनिया को प्रभावित करने वाली घटनाओं के माध्यम से तीन वर्ष की उम्र से लेकर आज तक अपने जीवन की कहानी का विवरण प्रस्तुत किया है।
07 नवम्बर को हार्पर कॉलिन्स पब्लिशर्स ने घोषणा की कि सन्त पापा फ्राँसिस के जीवन के बारे में उक्त पुस्तक का विमोचन आगामी वर्ष के आरम्भ में किया जायेगा। यह एक साथ इटली, संयुक्त राज्य अमरीका, यू.के. कनाडा, ब्राज़ील, फ्राँस, जर्मनी, मेक्सिको, पोलैण्ड, पुर्तगाल, स्पेन और दक्षिणी अमरीका के देशों में प्रकाशित की जायेगी।
विश्व को बदलने वाली घटनाएँ
हार्पर कॉलिन्स पब्लिशर्स की घोषणा में कहा गया कि "लाइफ, माई स्टोरी थ्रू हिस्ट्री", सन्त पापा फ्राँसिस की व्यक्तिगत यादों के माध्यम से, हमारे समय के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों को याद करने के लिए दशकों की एक असाधारण यात्रा है। इनमें शामिल हैं: बर्लिन की दीवार का गिरना, अर्जेंटीना में विडेला का तख्तापलट, 1969 में चंद्रमा पर उतरना और यहां तक कि 1986 का विश्व कप जहां माराडोना ने वह गोल किया था जो इतिहास में 'मानो दे दियोस' के नाम से दर्ज हो गया।''
घोषणा में आगे कहा गया, इस पुस्तक में एक पुरोहित के संस्मरण शामिल हैं, जो अपने व्यक्तिगत दृष्टिकोण से, यहूदियों के नाज़ी संहार, हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बमबारी, 2008 की महान आर्थिक मंदी और अमरीका के ट्विन टावर्स के पतन के वर्षों का वर्णन करती है। साथ ही इसमें कोविद महामारी, बेनेडिक्ट XVI का इस्तीफा और वाटिकन में कार्डिनलों द्वारा फ्राँसिस नाम से नये पोप के चुनाव तक की चर्चा निहित है। इसमें सन्त पापा फ्राँसिस ने बड़ी उदारता के साथ विश्व को परिवर्तित करनेवाली घटनाओं सम्बन्धी अपनी यादों के कोष को विश्व के समक्ष खोलकर रख दिया है।
नवीनतम विषय और उत्कंठा
साथ ही, सन्त पापा फ्राँसिस नवीनतम विषयों और वर्तमान घटनाओं पर महत्वपूर्ण विचारों को साझा करते हैं, जिनमें सामाजिक असमानता, जलवायु संकट, युद्ध, परमाणु हथियार, नस्लीय भेदभाव और जीवन के पक्ष में लड़ाई शामिल हैं।
घोषणा में सन्त पापा फ्राँसिस के शब्दों को भी प्रस्तुत किया गया, जिनमें सन्त पापा कहते हैं, "इस पुस्तक में मेरे जीवन की कहानी सबसे महत्वपूर्ण और गंभीर घटनाओं के माध्यम से प्रस्तुत की गई है जिसका अनुभव मानवता ने पिछले अस्सी वर्षों में किया है। यह एक ऐसी पुस्तक है जो विशेष रूप से युवा पीढ़ी को सम्बोधित है ताकि वे एक वयोवृद्ध व्यक्ति की आवाज में, हमारी दुनिया ने जो अनुभव किया है उसे सुन सकें तथा उसपर विचार कर सकें, ताकि अतीत की गलतियों को न दोहराया जाए तथा उनसे कुछ सीखा जा सके।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here