गुलामी के हर रूप के खिलाफ लड़े, सन्त पापा फ्रांसिस
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार, 15 नवम्बर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्रांसिस ने काथलिक विश्वासियों से आग्रह किया है कि वे हर प्रकार की गुलामी के खिलाफ संकल्प के साथ संघर्षरत रहें। पोंटिफिकल एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज और ऑस्ट्रेलियाई दूतावास द्वारा प्रचारित "ग्लोबल स्लेवरी इंडेक्स 2023 वाटिकन स्पॉटलाइट" शीर्षक से आयोजित सम्मेलन के प्रतिभागियों को सन्त पापा सम्बोधित कर रहे थे।
गुलामी का करें उन्मूलन
वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा हस्ताक्षरित एक तार सन्देश में सन्त पापा ने कहा कि दासता के उन सभी प्रकारों के उन्मूलन के लिए अधिकतम प्रयास को बढ़ावा देना आवश्यक है "जो मानवीय गरिमा को अपमानित करते हैं।"
गुलामी के समकालीन रूपों को खत्म करने में धर्म और विश्वास की क्या भूमिका है? सोमवार 13 नवंबर को वाटिकन के कासिना पियो चतुर्थ प्रासाद में आयोजित सम्मेलन में प्रतिभागियों ने स्वतः से यह सवाल पूछा, जिसका शीर्षक था "वैश्विक दासता सूचकांक 2023 वाटिकन स्पॉटलाइट"।
इस बात को रेखांकित किया गया कि गुलामी के आधुनिक रूप विभिन्न हैं, जिनमें जबरन श्रम से लेकर जबरन विवाह, कर्ज की दासता से लेकर शोषण की वे सभी स्थितियाँ शामिल हैं जिन्हें कोई व्यक्ति धमकी, हिंसा, जबरदस्ती, धोखे, शक्ति के दुरुपयोग के कारण अस्वीकार या त्याग नहीं सकता है।
गुलामी "गंभीर सामाजिक प्लेग"
पोंटिफिकल एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन को सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से प्रेषित सन्देश में कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने लिखाः गुलामी के विभिन्न प्रकार एक "गंभीर सामाजिक प्लेग" की अभिव्यक्तियाँ हैं जो "मानवीय गरिमा को विकृत करती हैं" और जिसके विरुद्ध तत्काल हर संभव प्रतिबद्धता के साथ लड़ने की आवश्यकता है।
तार सन्देश में कहा गया कि सन्त पापा फ्रांसिस की आशा है कि "स्वतंत्रता, पारस्परिक सम्मान और एकजुटता के मूल्यों पर नए सिरे से ध्यान दिया जाये, जो "किसी भी व्यक्ति के अविभाज्य अधिकारों की गारंटी और सुरक्षा के लिए एक बड़ी प्रतिबद्धता" को बढ़ावा देता तथा गुलामी के हर रूप को अस्वीकार करता है।"
यह सम्मेलन पोंटिफिकल एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज, ऑस्ट्रेलियाई दूतावास तथा वॉक फ्री नामक ऑस्ट्रेलियाई संगठन के साथ मिलकरआयोजित किया गया था।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here