खोज

2023.11.07 यूएई में कोप 28 सम्मेलन 2023.11.07 यूएई में कोप 28 सम्मेलन 

संत पापा: कोप28 के लिए प्रार्थना करें और लौदातो सी एक्शन मंच को धन्यवाद

संत पापा फ्राँसिस ने लौदातो सी एक्शन प्लेटफॉर्म को उसकी दूसरी सालगिरह पर धन्यवाद दिया जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना और देखभाल को बढ़ावा देना है और उन्होंने सभी से दुबई में जलवायु परिवर्तन पर आगामी संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखने को कहा।

वाटिकन न्यूज़

वाटिकन सिटी, सोमवार 13 अक्टूबर 2023 : रविवारीय देवदूत प्रार्थना के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में एकत्रित विश्वासियों को अपनी शुभकामनाओं में, संत पापा फ्राँसिस ने दो साल पहले लॉन्च किए गए लौदातो सी एक्शन प्लेटफॉर्म को याद किया, जो हमारे सामान्य घर, पर्यावरण की देखभाल के लिए उपयोगी उपकरण प्रदान करता है। समग्र मानव विकास की सेवा के लिए बने विभाग की एक पहल, यह मंच कलीसिया को पारिस्थितिक संकट के प्रति ठोस प्रतिक्रिया विकसित करने में सहायता करने के लिए एक साझा स्थान प्रदान करता है, जैसा कि संत पापा फ्राँसिस ने अपने विश्वपत्र लौदातो सी में और विशेष रूप से अपने हालिया दस्तावेज़ ‘लौदाते देउम’ में वर्णित किया है।

लौदातो सी' एक्शन प्लेटफ़ॉर्म हमारे सामान्य घर की देखभाल के प्रयासों में परिवारों, पल्लियों, धर्मप्रांतों, शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों, संगठनों, श्रमिकों, व्यवसायों और यहां तक ​​कि धार्मिक समुदायों को मार्गदर्शन प्रदान करता है, कार्यों का सुझाव देता है और सहायता प्रदान करता है।

संत पापा ने कहा, "मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूँ जो इस पहल में शामिल हुए हैं और उन्हें पारिस्थितिक परिवर्तन के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ।"

इसके बाद संत पापा ने "दुबई जलवायु परिवर्तन सम्मेलन, कोप28 के लिए प्रार्थना करने को कहा, जो अब करीब है।" वैश्विक तापमान में वृद्धि को सीमित करने और जलवायु परिवर्तन से जुड़े प्रभावों से निपटने के उद्देश्य से नीतियों पर सहमति खोजने के लिए विश्व भर के नेतागण को 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन, कोप28 में भाग लेंगे।

सम्मेलन में खुद संत पापा फ्राँसिस भी शामिल होंगे। संत पापा 1 से 3 दिसंबर तक संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करेंगे और 2 दिसंबर को कोप28 के सदस्यों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, संत पापा निजी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और एक्सपो सिटी में "आस्था के मंडप" का उद्घाटन करेंगे, जिसे जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाने के लिए और अधिक ठोस कार्रवाई के लिए प्रेरित करने हेतु डिज़ाइन किया गया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 November 2023, 15:52