तेरेसियन कार्मेलाईट धर्मसमाज (सीएमसी) की संस्थापिका धन्य कुँवारी मरियम की एलिसवा तेरेसियन कार्मेलाईट धर्मसमाज (सीएमसी) की संस्थापिका धन्य कुँवारी मरियम की एलिसवा 

पोप फ्राँसिस ने भारत की मदर एलिसवा को पूजनीय घोषित किया

संत पापा फ्राँसिस ने 8 नवम्बर को संत प्रकरण परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल मार्चेल्लो सेमेरारो से एक मुलाकात में, तेरेसियन कार्मेलाईट धर्मसमाज (सीएमसी) की संस्थापिका धन्य कुँवारी मरियम की एलिसवा के (एलिसवा वाकायिल) विरोचित सदगुणों को मान्यता देते हुए उन्हें काथलिक कलीसिया में पूजनीय घोषित किया। उनके साथ-साथ, पोप ने कार्डिनल एडोआर्डो फ्रांसिस्को पिरोनियो के चमत्कार एवं दो अन्यों के विरोचित सदगुणों को भी मान्यता दी।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी बृहस्पतिवार, 9 नवम्बर (रेई) : पूजनीय मदर एलिसवा का जन्म 15 अक्टूबर 1831 को केरल में हुआ था और निधन 18 जुलाई 1913 को हुआ।

कार्डिनल एडोआर्डो फ्राँसिस्को पिरोनियो की धन्यता के रास्ते खुले

संत पापा ने पोप ने कार्डिनल एडोआर्डो फ्राँसिस्को पिरोनियो की मध्यस्थता से एक चमत्कार को मान्यता दी है इसके साथ ही अब उनकी धन्यता का रास्ता खुल जाएगा। उनका जन्म 3 दिसम्बर 1920 को अर्जेंटीना में हुआ था और निधन 5 फरवरी 1998 को इटली में हुआ।  

"विरोचित सदगुणों" को मान्यता

बुधवार की मुलाकात के दौरान, पोप फ्राँसिस ने दो अन्यों के "विरोचित सदगुणों" को भी मान्यता दी – जूसेप्पे मजरेलो और फ्रांचेस्का फॉरेस्ती (जन्म एलेनोरा)।

पूजनीय जूसेप्पे मजरेलो येसु के पवित्र हृदय के रोगेनिस्ट धर्मसमाज के सदस्य थे जिनका जन्म 5 मई 1917 को इटली में हुआ था और निधन 30 नवम्बर 1992 इटली में ही हुआ।

पूजनीय मरिया फ्राँचेस्का फॉरेस्ती पवित्र संस्कार की आराधना की फ्राँसिस्कन धर्मसमाजी की संस्थापिका थी। उनका जन्म 17 फरवरी 1898 को इटली में और निधन 12 नवम्बर 1953 को इटली में ही हुआ था।

"विरोचित सदगुणों" को मान्यता दिये जाने के साथ, धन्य कुँवारी मरियम की एलिसवा, जूसेप्पे मजरेलो और फ्रांचेस्का फॉरेस्ती जो पहले ईश सेवक थे, अब पूजनीय कहलायेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 November 2023, 15:45