खोज

असिया बीबी असिया बीबी  (AFP or licensors)

पोप : असिया बीबी, आधुनिक शहीद

संत की उपाधि पर एक सम्मेलन में प्रतिभागियों से बात करते हुए, पोप फ्राँसिस ने कहा कि "कोई भी काल शहीदों से रहित नहीं रहा है, जिसमें हमारा अपना दिन भी शामिल है।"

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 नवम्बर 2023 (रेई) : "जब ईश्वर किसी व्यक्ति को बुलाते हैं, तो यह हमेशा सभी की भलाई के लिए होता है।"

इन्हीं शब्दों के साथ पोप फ्राँसिस ने गुरुवार की सुबह 'पवित्रता के सामुदायिक आयाम' विषय पर वाटिकन द्वारा संचालित सम्मेलन में प्रतिभागियों को अपना संबोधन शुरू किया।

अपने भाषण में, पोप ने पवित्रता के तीन महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की - इसकी एकजुट होने की शक्ति, परिवार में इसका स्थान और शहादत।

आसिया बीबी, आधुनिक शहीद

पोप फ्रांसिस ने कहा, शहादत संतत्व का एक "शक्तिशाली मॉडल" है, जिसके "कलीसिया के इतिहास में हमारे पास कई उदाहरण हैं।"

उन्होंने जोर देकर कहा, "ऐसा कोई काल नहीं है जो शहीदों से रहित रहा हो," जिसमें हमारा अपना दिन भी शामिल है।

"हम सोचते हैं कि ये शहीद मौजूद नहीं हैं, लेकिन हम ख्रीस्तीय जीवन के निरंतर शहादत के मामले में आसिया बीबी के मामले को सोचें।"

ईशनिंदा के आरोप में मौत की सजा पानेवाली पाकिस्तानी काथलिक बीबी को कई वर्षों तक जेल में रखा गया, और जब उसे रिहा कर दिया गया तो वह कनाडा चली गई।

पोप फ्राँसिस ने रेखांकित किया, “ख्रीस्तीय साक्ष्य के लगभग नौ वर्ष!” "उसके जैसे बहुत से लोग हैं, जो विश्वास और प्रेम की गवाही देते हैं।"

एक एकीकृत शक्ति

संत पापा ने जोर देकर कहा, पवित्रता एक बुलाहट है "जो सबसे बढ़कर प्रेम में पूर्ण होती है।" इस प्रकार यह "हमें हमारे भाइयों और बहनों के साथ एकजुट करती है, और इसलिए यह केवल एक व्यक्तिगत घटना नहीं, बल्कि एक सामुदायिक घटना है।"

पोप ने कहा, "जब ईश्वर किसी व्यक्ति को बुलाते हैं, तो यह हमेशा सभी की भलाई के लिए होता है, जैसा कि अब्राहम और मूसा, पेत्रुस और पौलुस के मामले में हुआ था।"

उन्होंने कहा, येसु के प्यार का एकमात्र उपयुक्त जवाब इसे तुरंत दूसरों के साथ बांटने की इच्छा है, "मती की तरह, जिसने, येसु द्वारे बुलाये जाने के तुरन्त बाद, अपने दोस्तों को मसीहा से मिलने के लिए आमंत्रित किया", या पौलुस, जो, " पुनर्जीवित प्रभु से मिलने के बाद, राष्ट्रों के लिए प्रेरित बन गया।''

पारिवारिक पवित्रता

पोप फ्राँसिस के संबोधन का अंतिम विषय पवित्रता था जैसा कि परिवारों में होता है।

यद्यपि इस प्रकार की पवित्रता को हम "नाज़रेथ के पवित्र परिवार में सबसे अधिक स्पष्ट रूप में पाते हैं", पोप ने कहा, "कलीसिया हमें कई अन्य उदाहरण प्रदान करती है", खासकर "पवित्र दम्पतियाँ, जिसमें प्रत्येक पति-पत्नी एक दूसरे के लिए मुक्ति के साधन बनते हैं।"

पोप फ्रांसिस ने जोर देकर कहा कि एक विवाहित दम्पति की पवित्रता केवल उसकी अपनी पवित्रता का योगफल नहीं है; बल्कि, प्रत्येक की पवित्रता उनके साथी की पवित्रता को बढ़ाने में मदद देती है।

इस प्रकार की पवित्रता के उदाहरण के रूप में, पोप फ्राँसिस ने पोलैंड की दम्पति जोसेफ और विक्टोरिया उलमा और उनके सात बच्चों को प्रस्तुत किया। उन्होंने यहूदी परिवारों को अपने घर में छिपाकर नाज़ियों से बचाने का प्रयास किया था, लेकिन अंततः नाज़ियों द्वारा सभी की हत्या कर दी गई।

पोप फ्राँसिस ने कहा, "यह पोलिश परिवार हमें याद दिलाता है कि पवित्रीकरण एक सामुदायिक यात्रा है, जिसे जोड़े में तय किया जाना है, अकेले नहीं। हमेशा समुदाय में।”

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 November 2023, 16:58