खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

संत पापा को कोई बुखार नहीं है, फ्लू से उभर रहे हैं

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ने कहा कि संत पापा का सप्ताहांत में किया गया सीटी स्कैन दिखाता है कि संत पापा को निमोनिया नहीं है, वे "अच्छी" स्थिति में हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 27 नवम्बर 2023 : “संत पापा अच्छी और स्थिर स्थिति में हैं; उन्हें बुखार नहीं है और उनकी श्वसन स्थिति में स्पष्ट रूप से सुधार हो रहा है।" संत पापा के स्वास्थ्य पर नवीनतम अपडेट सोमवार सुबह वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक माटेओ ब्रूनी ने दी।

संत पापा "फुफ्फुसीय सूजन" से पीड़ित हैं, जैसा कि उन्होंने खुद रविवार को देवदूत प्रार्थना के लिए वीडियोलिंक के माध्यम से उपस्थित होकर कहा था।

श्री ब्रूनी ने पुष्टि की कि संत पापा फ्राँसिस ने रोम के तिबेरियन द्वीप पर जेमेली अस्पताल में शनिवार दोपहर को जो सीटी स्कैन कराया था, उसमें "निमोनिया के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते है, लेकिन फुफ्फुसीय सूजन देखी गई है, जिससे सांस लेने में कुछ कठिनाई हुई है।"

श्री ब्रूनी ने कहा, "उपचार की प्रभावकारिता बढ़ाने के लिए, अंतःशिरा एंटीबायोटिक चिकित्सा के लिए एक प्रवेशनी सुई डाली गई थी।"

गतिविधियाँ पुनर्निर्धारित

श्री ब्रूनी ने आगे कहा कि " संत पापा के स्वास्थ्य लाभ को सुविधाजनक बनाने के लिए, अगले कुछ दिनों के लिए निर्धारित कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है, ताकि वे उनके लिए आवश्यक समय दे सकें।"

हालाँकि, उन्होंने कहा, "अन्य, संस्थागत प्रकृति के या उनके स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुछ आसान गतिविधियों को बनाए रखा गया है।"

रविवार को संत पापा ने अपने निवास कासा सांता मार्था के चैपल से वीडियो लिंक के माध्यम से देवदूत प्रार्थना पढ़ी, ताकि प्रेरितिक भवन की खिड़की पर शरद ऋतु की ठंड के संपर्क में आने से बचा जा सके।

उन्होंने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में एकत्र हुए अनुमानित 12,000 लोगों से कहा: "आज, मैं खिड़की से बाहर नहीं देख सकता क्योंकि मेरे फेफड़ों में सूजन की समस्या है। चिंतन मोनसिन्योर ब्रैडा द्वारा पढ़ा जाएगा, जो उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं क्योंकि वे ही उन्हें लिखते हैं, और वे हमेशा उन्हें बहुत अच्छी तरह से करते है। आपकी उपस्थिति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।"

परमधर्मपीठीय भाषणों के समन्वय कार्यालय के प्रमुख मोन्सिन्योर पावलो ब्रेडा संत पापा के साथ
परमधर्मपीठीय भाषणों के समन्वय कार्यालय के प्रमुख मोन्सिन्योर पावलो ब्रेडा संत पापा के साथ

परमधर्मपीठ के राज्य सचिवालय में परमधर्मपीठीय भाषणों के समन्वय कार्यालय के प्रमुख मोन्सिन्योर पावलो ब्राइडा ने तैयार चिंतन को पढ़ा। उसके बाद संत पापा फ्राँसिस ने अंतिम आशीर्वाद दिया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 November 2023, 16:02