पोप फ्राँसिस : शांति संभव है
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, रविवार, 19 नवंबर 2023 (रेई) : देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने विश्वासियों का अभिवादन किया और विभिन्न घटनाओं की याद की।
उन्होंने नये धन्यों की याद करते हुए कहा, “कल सेविलिया में, एक धर्मप्रांतीय पुरोहित मानुएल गोंजालेस-सेर्ना और उसके साथ 1936 में स्पेनिश गृहयुद्ध के दौरान धार्मिक उत्पीड़न के दौरान मारे गए उन्नीस पुरोहितों और लोकधर्मी साथियों को धन्य घोषित किया गया। इन शहीदों ने अंत तक ख्रीस्त की गवाही दी। उनके उदाहरण से उन अनेक ख्रीस्तीयों को सांत्वना मिलेगी, जिनके साथ हमारे समय में, उनके विश्वास के कारण भेदभाव किया जाता है।” उन्होंने ताली बजाकर नये धन्यों को सम्मानित किया।
म्यांमार, यूक्रेन, फिलिस्तीन व इज़राइल में हिंसा पीड़ितों के प्रति सहानुभूति
उसके बाद संत पापा ने म्यांमार में हिंसा से पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा, “मैं म्यांमार के प्रिय लोगों के प्रति अपनी निकटता को नवीनीकृत करता हूँ, जो दुर्भाग्य से हिंसा और दुर्व्यवहार के कारण पीड़ित हैं। मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप निराश न हों और हमेशा प्रभु की मदद पर भरोसा रखें।”
तत्पश्चात् उन्होंने युद्धग्रस्त देशों के लिए प्रार्थना करने का आह्वान करते हुए कहा, “भाइयों और बहनों, आइए हम पीड़ित यूक्रेन के लिए प्रार्थना करना जारी रखें - मैं यहाँ झंडे देख रहा हूँ - और फिलिस्तीन एवं इज़राइल के लोगों के लिए। शांति संभव है। इसके लिए अच्छी इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है। शांति संभव है। आइए हम स्वयं को युद्ध के लिए समर्पित न करें! और हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि युद्ध हमेशा, हमेशा, हमेशा हार होता है। सिर्फ हथियार निर्माता ही मुनाफा कमाते हैं।
विश्व गरीब दिवस
उसके बाद विश्व गरीब दिवस की याद कर कहा, “आज हम सातवाँ विश्व गरीब दिवस मना रहे हैं, जिसकी इस वर्ष विषयवस्तु है "गरीबों से अपनी नजरें न हटाएँ।" मैं धर्मप्रांतों और पल्लियों के उन लोगों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों और परिवारों के साथ एकजुटता की पहल को बढ़ावा दिया है।
और इस दिन हम सभी सड़क पीड़ितों को भी याद करते हैं: आइए हम उनके लिए, उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें।
उसके बाद संत पापा ने कहा, “मैं विश्व मत्स्य पालन दिवस का भी उल्लेख करना चाहूँगा, जो परसों होगा।
पोप का अभिवादन
उसके उपरांत उपस्थित विश्वासियों का अभिवादन करते हुए कहा, “मैं आप सभी, इटली और दुनिया के अन्य हिस्सों से आए तीर्थयात्रियों का स्नेहपूर्वक स्वागत करता हूँ। मैं मैड्रिड, इबीज़ा और वारसाविया के विश्वासियों और विश्व काथलिक शिक्षकों के संघ की परिषद के सदस्यों को बधाई देता हूँ। मैं अप्रिलिया, संत फर्डिनेंडो दी पुलिया और संत एंटिमो के समूहों; ओर्टा नोवा की एफआईडीएएस संघ का अभिवादन करता हूँ। उन्होंने नेत्रहीनों के लिए प्रेरितिक अभियान के प्रतिभागियों की भी याद की। संत पापा ने रोम के इक्वेडोरियन समुदाय का विशेष रूप से अभिवादन किया जो क्विनके की कुँवारी मरियम का पर्व मना रहे हैं।” उन्होंने निष्कलंक गर्भागमन को समर्पित दल के युवाओं की सम्बोधित किया।
और अंत में अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here