संत पापा ने सिसिली में 'दया के छोटे घर’ की करुणा की प्रशंसा की
वाटिकन न्यूज़
वाटिकन सिटी, सोमवार 6 नवम्बर 2023 : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में कलतानीसेत्ता (सिसिली) से आये फ्रातेर्ना अपोस्तोलिका देल्ला मिसरिकोर्दिया और जेला में दया के छोटे घर का समुदाय के करीब 300 सदस्यों से मुलाकात की।
संत पापा ने फ्रातेर्ना अपोस्तोलिका देल्ला मिसरिकोर्दिया की पच्चीसवीं वर्षगांठ और जेला में दया के छोटे घर की दसवीं वर्षगांठ अवसर पर उनसे मुलाकात करने की खुशी जाहिर की। संत पापा ने पियाज़ा अर्मेरिना के धर्माध्यक्ष रोसारियो गिसाना, उपस्थित पुरोहितों और उपयाजकों, मेरी इम्माक्युलेट की धर्मबहनों, फ्रातेर्निता के सदस्यों और "राफेल" के सदस्यों, स्वयंसेवकों,युवाओं और विश्वासियों का स्वागत किया।
गरीबों और वंचितों की देखभाल
संत पापा ने कहा, “आप यहां एक बड़े परिवार के रूप में आए हैं, जिसमें प्रत्येक के पास अलग-अलग और पूरक उपहार और कार्य हैं और यह समृद्ध विविधता स्वयं उस मार्ग के बारे में बताती है जिसके माध्यम से, हाल के वर्षों में, आपने अच्छाई की एक स्पष्ट और ठोस परियोजना विकसित की है। कठिनाई की स्थितियों से शुरू करके, आपने सभी लोगों को दान में शामिल करने का प्रयास किया है और विभिन्न पहलों को बढ़ावा दिया है: गरीबों के लिए दैनिक कैंटीन से लेकर शिल्प कार्यशालाओं तक, शैक्षिक पुनर्प्राप्ति सेवाओं से लेकर कठिनाई में पड़े परिवारों के लिए बातचीत के स्थान तक। यह स्पष्ट है कि आपने स्वयं को उन भाइयों और बहनों की जरूरतों से उत्तेजित और परेशान होने की अनुमति दी है जिन्हें ईश्वर ने आपके रास्ते पर रखा है। आपने साहस, उदारता और रचनात्मकता के साथ उनके करीब आए और उनकी देखभाल की।
दया की आध्यात्मिकता
संत पापा ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। और साथ ही उस नींव को विकसित करने और मजबूत करने के लिए भी आमंत्रित किया, जिसने शुरू से ही उनके सभी कार्यों को दृढ़ता और ताकत दी है: दया और एक रोटी की आध्यात्मिकता। संत पापा ने कहा, “आप यूखारिस्तीय येसु मसीह के विनम्र शिष्य बनें और उनके साथ पिता के चेहरे को उजागर करें, जैसा कि संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने सिफारिश की थी, जिनकी शिक्षाएँ आपको प्रेरित करती हैं। स्वंय को दूसरों की सेवा में अर्पित करते हुए, पिता ईश्वर के चेहरे की कोमलता को प्रकट करें।”
संत पापा ने कहा, “सब कुछ एक ही इच्छा के साथ करें: कि जो लोग आपसे मिलते हैं वे उसे जान सकें। अच्छा करने में, विनम्रता के साथ गायब होने का प्रयास करें, ताकि आप जो भी करते हैं उसमें भगवान अकेले प्रकट हों और हर कोई उनके पास आ जाए। आपके काम के लिए प्रेरणा देने वाली संत फौस्टिना कोवाल्स्का ने कहा है कि एक विनम्र आत्मा पूरी दुनिया के भाग्य को प्रभावित करती है।”
बेचैनी और विनम्रता
संत पापा फ्राँसिस ने अपने संबोधन का समापन फ्रातेर्ना अपोस्तोलिका को अपनी यात्रा में दो महत्वपूर्ण दृष्टिकोण बनाए रखने की सलाह देते हुए किया: एक पवित्र रचनात्मक बेचैनी और गहन विनम्रता।
उन्होंने कहा, ये दृष्टिकोण उन्हें अपने साथी मनुष्यों की जरूरतों के प्रति ठोस प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाएगा और साथ ही पिता के दयालु चेहरे के साथ व्यक्तिगत मुलाकात की सुविधा भी प्रदान करेगा। इन दो महत्वपूर्ण दृष्टिकोण के साथ मैं आपको अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ: एक पवित्र रचनात्मक बेचैनी और बहुत विनम्रता।" "अच्छा काम करते रहें!"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here