खोज

बाल दुर्व्यवहार के पीड़ितों के एक प्रतिनिधिमंडल संत गाब्रियल मोंटफोर्ट ब्रदर्स औरसीआरआर के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस बाल दुर्व्यवहार के पीड़ितों के एक प्रतिनिधिमंडल संत गाब्रियल मोंटफोर्ट ब्रदर्स औरसीआरआर के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने फ्रांस के दुर्व्यवहार पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

संत पापा फ्राँसिस ने कलीसिया के सदस्यों द्वारा बाल दुर्व्यवहार के पीड़ितों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की और कहा कि "दुर्व्यवहार हमारी ईश्वर प्रदत्त मानवता के साथ विश्वासघात है।"

वाटिकन न्यूज़

वाटिकन सिटी, बुधवार 29 नवम्बर 2023 : संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार दोपहर को अपने आवास कासा सांता मार्था में कलीसिया के सदस्यों द्वारा किए गए बाल दुर्व्यवहार के पीड़ितों के एक समूह से मुलाकात की, जो फ्रांस के नैनटेस धर्मप्रांत से आये थे। संत गाब्रियल मोंटफोर्ट ब्रदर्स धर्मसंघ के बंधुगण और फ्रांसीसी धर्मप्रांत के मान्यता और क्षतिपूर्ति आयोग (सीआरआर) के सदस्य उनके साथ थे।

समूह ने इससे पहले सुबह दो घंटे के लिए नाबालिगों की सुरक्षा के लिए पोंटिफिकल कमीशन के साथ रोम के केंद्र में स्थित उनके मुख्यालय पलाज्जो माफ़ी मारेस्कोटी में मुलाकात की थी, जहां उन्हें संत पापा का एक संदेश पढ़ा और दिया गया था।

यह सुनने, सीखने और बातचीत के एक क्षण को चिह्नित करता है जो गवाही, स्मृति और रोकथाम के मार्ग पर केंद्रित है जिसे वे स्थानीय कलीसिया और धर्मसमाजों के साथ अपना रहे हैं।

दुर्व्यवहार की चुप्पी तोड़ने में एकजुट

संत पापा फ्राँसिस लिखते हैं, "हिंसा और दुर्व्यवहार के माध्यम से एक बच्चे के अधिकारों का हनन हमारी ईश्वर प्रदत्त मानवता के साथ विश्वासघात है।" आपने, "कई बच्चों और कमजोर व्यक्तियों" की तरह, "उस स्थान पर सबसे बड़ी बुराई का अनुभव किया है जहां आपने, अपने परिवारों के साथ मिलकर, जो सच और अच्छा है उसकी तलाश की है।"

अपने संदेश में, संत पापा कहते हैं, "मैंने आयोग से मेरी ओर से आपके शब्दों को सुनने और आपकी गवाही एकत्र करने के लिए कहा है ताकि वे हमारी कलीसिया और हमारे समुदायों से दुर्व्यवहार को खत्म करने के लिए हमारी आम प्रतिबद्धता को मजबूत और प्रेरित कर सकें। हम केवल यही कर सकते हैं।" इसे एक साथ करें, प्रत्येक व्यक्ति दुर्व्यवहार की चुप्पी को तोड़ने के लिए अपनी भूमिका निभाए।"

पीड़ितों और बचे लोगों की बात सुनना

आगे संत पापा कहते हैं, जैसा कि संत गाब्रियल मोंटफोर्ट ब्रदर्स के साथ यात्रा से पता चलता है, "यदि पीड़ितों और बचे लोगों की बातों को सुनने के लिए संस्था के भीतर एक सक्रिय और सम्मानजनक खुलापन है, तो इस चुप्पी को तोड़ा जा सकता है। यह हमेशा आसान नहीं होता है और मैं सच्चे संवाद द्वारा एक साथ चलने और सीखने की इस उपलब्धि के लिए आप सभी को बधाई देता हूँ।"

संत पापा फ्राँसिस ने "पुरोहितों और धर्मसंघियों के प्रशिक्षण में नीतियों और पेशेवर मानकों की सुरक्षा" को लागू करने और निगरानी करने और स्कूलों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में कलीसियाओं की दृढ़ प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करते हुए अपना संदेश समाप्त किया।

उन्होंने दुर्व्यवहार से बचे लोगों को उनके साहस और शक्ति के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी बात सुनी जा रही है।

अपने संदेश की शुरुआत में, संत पापा याद करते हैं कि उन्होंने "आपके लिए, आपके जैसे कई बच्चों के लिए और कमजोर व्यक्तियों के लिए" जो दुर्व्यवहार के शिकार हैं, नाबालिगों की सुरक्षा के लिए पोंटिफिकल कमीशन की स्थापना की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 November 2023, 15:52