पोप : महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 9 नवम्बर 2023 (रेई) : संत पापा ने बृहस्पतिवार को अभियान के आयोजकों से मुलाकात करते हुए कहा, घरेलू हिंसा "एक जहरीली घास है जो हमारे समाज को परेशान करती है, और इसे जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए।"
वे इटली के सरकारी रेडियो चैनल रेडियो राई वन और दुर्व्यवहार की शिकार महिलाओं की मदद करनेवाली इतालवी गैर-लाभकारी संस्था कैडमी डी.आई.रे के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे।
तुरंत कार्रवाई
रेडियो राई वन और कैडमी.डी.आई.रे ने हाल ही में "महिलाओं के खिलाफ पुरुष हिंसा का सामना करने के लिए एक लंबी लहर" शीर्षक से एक संयुक्त अभियान शुरू किया है।
अभियान के प्रतिनिधियों को अपने संबोधन में, पोप फ्राँसिस ने इस बात पर जोर दिया कि "अपनी बेजुबान बहनों के लिए आवाज बनना हममें से प्रत्येक की जिम्मेदारी है।"
संत पापा ने कहा, "आइए हम उदासीन न रहें!" "हमें अब, सभी स्तरों पर, दृढ़ संकल्प, तत्परता और साहस के साथ कार्य करना चाहिए।
मीडिया की भूमिका
पोप ने कहा कि जनसंचार माध्यम इस संबंध में "अभी भी अस्पष्ट" भूमिका निभाता है।
एक ओर, उन्होंने गौर किया कि यह "महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है" जबकि, दूसरी ओर, यह लगातार "सफलता, आत्म-पुष्टि, प्रतिस्पर्धा और दूसरों को आकर्षित करने एवं उन पर हावी होने की शक्ति" को भी बढ़ावा देता है। हालाँकि, पोप ने कहा, "जहाँ प्रभुत्व है, वहाँ दुर्व्यवहार है।"
मानवीय गरिमा में शिक्षा
पोप फ्राँसिस ने कहा, लिंग आधारित हिंसा के "संकट" के सामने, "आपसी सम्मान पर आधारित न्यायसंगत और संतुलित संबंधों के रूपों को फिर से खोजने" की तत्काल आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि उस "शैक्षिक कार्रवाई" की आवश्यकता है जो "मानव व्यक्ति और उसकी गरिमा को केंद्र में रखे।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here