पुर्तगाल में विश्व युवा दिवस 2023 पुर्तगाल में विश्व युवा दिवस 2023 

धर्मप्रांत युवा दिवस को पोप का संदेश: अंधेरे समय में, आशा

38वें धर्मप्रांत विश्व युवा दिवस से पूर्व एक पत्र में, पोप फ्राँसिस ने युवा आवस्था को "आशाओं और सपनों" का समय बताया है, और कहा है कि संकटग्रस्त दुनिया में इस आशावाद को कैसे बरकरार रखा जा सकता है। पोप फ्राँसिस ने 38वें धर्मप्रांतीय विश्व युवा दिवस से पहले मंगलवार को एक संदेश जारी किया, जिसको 26 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा।

वाटिकन न्यूज

अपने पत्र में, जिसका शीर्षक है "आशा में आनन्द", पोप फ्रांसिस कहते हैं कि ख्रीस्तीय आशा "सुविधाजनक आशावाद" नहीं है, बल्कि हमारे बीच ईश्वर की उपस्थिति का निश्चित ज्ञान है, और अंधेरे समय में इस सकारात्मकता को बनाए रखने और साझा करने के लिए रणनीतियों का प्रस्ताव करता है।

निराशा

पोप फ्राँसिस के विश्व युवा दिवस के लिए पत्र की विषयवस्तु "आशा में आनन्द", को रोमियों के नाम संत पौलुस के पत्र से लिया गया है।

संत पौलुस के शब्दों पर विचार करते हुए, पोप ने कहा कि "युवा अवस्था आशाओं और सपनों से भरा समय है, जो कई खूबसूरत चीजों से प्रेरित है जो हमारे जीवन को समृद्ध करते हैं: ईश्वर की रचना का वैभव, मित्रों और प्रियजनों के साथ रिश्ते... और कई अन्य चीजें।"

उन्होंने कहा, हालाँकि, हम संकट, युद्ध के दौर में जी रहे हैं, जब "युवाओं सहित कई लोगों के लिए, आशा अनुपस्थित लगती है।" वे कहते हैं, कई लोगों को ऐसा महसूस होता है मानो वे किसी अंधेरे जेल में हैं, जहाँ सूरज की रोशनी प्रवेश नहीं कर सकती।

इस परिस्थिति में हम किस तरह उस आनन्द और आशा को महसूस कर सकते हैं जिसके बारे संत पौलुस कहते हैं? जब हम मानव त्रासदी की बात करते हैं, विशेष रूप से निर्दोषों की पीड़ा के लिए, हम भी कुछ भजन दोहरा सकते हैं और प्रभु से पूछ सकते हैं, 'क्यों?''

आशा की ओर पथ

अपने पत्र में पोप फ्राँसिस ने ऐसे कठिन समय में ख्रीस्तीय आशा को बनाए रखने के लिए दो तरीके सुझाए।

पहला यह मानना है कि आशा "हमारे मानवीय प्रयासों, योजनाओं या कौशल का फल नहीं है।" बल्कि, यह "ख्रीस्त के साथ मुलाकात से उत्पन्न हुआ है।" ख्रीस्तीय आनन्द स्वयं ईश्वर से आती है, हमारे प्रति उनके प्रेम के ज्ञान से।

संत पापा ने कहा, "ख्रीस्तीय आशा", "कोई सहज आशावाद नहीं है, विश्वासियों के लिए कोई प्रयोगिक औषध नहीं है: यह निश्चितता है, उस प्यार और विश्वास में निहित है कि ईश्वर हमें कभी नहीं छोड़ते हैं और अपने वादे के प्रति वफादार रहते हैं: ‘मैं भले ही अँधेरी घाटी से होकर चलूँ, मैं किसी अनिष्ट से नहीं डरता, क्योंकि तुम मेरे साथ हो।''

वे कहते हैं, पीड़ा के बीच आशा बनाए रखने का दूसरा तरीका यह पहचानना है कि "हम भी समस्या के लिए ईश्वर के उत्तर का हिस्सा बन सकते हैं।"

''उनके द्वारा अपनी छवि और प्रतिरूप में बनाए गए, हम उनके प्यार के चिन्ह हो सकते हैं, जो निराशाजनक दिखने वाली स्थितियों में भी खुशी और आशा को जन्म देती है।''

साझा करने से आशा बढ़ती है

पोप फ्राँसिस कहते हैं कि इस खुशी और आशा को प्राप्त करने के बाद, हम इसे अपने तक ही सीमित नहीं रख सकते।

उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा, ''आपमें जो चिंगारी है, उसे प्रज्वलित करें,'' लेकिन साथ ही इसे साझा भी करें। तब आपको यह एहसास होगा कि यह बांटने से बढ़ता है! हम अपनी ख्रीस्तीय आशा को एक गर्म एहसास की तरह अपने तक ही सीमित नहीं रख सकते, क्योंकि यह हर किसी के लिए है।

उन्होंने कहा, विशेष रूप से “अपने उन दोस्तों के करीब रहें जो बाहर से तो मुस्कुरा रहे होंगे लेकिन आशा की कमी के कारण अंदर ही अंदर रो रहे होंगे। अपने आप को उदासीनता और व्यक्तिवाद से संक्रमित न होने दें।”

पोप फ्राँसिस ने आग्रह करते हुए कहा, हम अपनी ख्रीस्तीय आशा को "एक गर्मजोशी एहसास की तरह" अपने तक ही सीमित नहीं रख सकते। "यह सभी के लिए है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 November 2023, 16:49