खोज

चीन में भूकंप चीन में भूकंप   (AFP or licensors)

संत पापा ने चीन में भूकंप पीड़ितों के लिए प्रार्थना की

संत पापा फ्राँसिस का कहना है कि वे चीन के गांसु और किंघई प्रांतों के लोगों के प्रति "स्नेह और प्रार्थना के करीब" हैं, जिन्होंने सोमवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप झेला।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 20 दिसंबर 2023 : बुधवार को अपने साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अंत में, संत पापा फ्राँसिस ने चीन में घातक भूकंप के पीड़ितों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त की और बचाव दलों को भी उनकी सेवा हेतु ईश्वर के आशीर्वाद का आह्वान किया।

संत पापा ने इताली भाषी विश्वासियों को अभिवादन कर कहा, “मैं पिछले सोमवार को चीनी प्रांत गांसु और क्विंघई में आए विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों और घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं पीड़ित आबादी के प्रति स्नेह और प्रार्थना में उनके करीब हूँ।”

संत पापा ने बचाव दलों को उनकी सेवा हेतु प्रोत्साहित किया जो भूकंप के पीड़ितों और घायलों को दर्द में आराम और राहत लाने का प्रयास कर रहे हैं। संत पापा उन सभों पर सर्वशक्तिमान ईश्वर के आशीर्वाद का आह्वान किया।

मरने वालों की संख्या  में लगातार बृद्धि

सोमवार आधी रात से ठीक पहले आए 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 130 लोगों की मौत हो गई है।

मारे गए और लापता लोगों के साथ-साथ, 700 से अधिक लोग घायल हो गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और गांसु और किंघई प्रांतों में बिजली और संचार लाइनें ठप हो गईं।

आपातकालीन कर्मियों ने मलबे में जीवित बचे लोगों की खोज की, परंतु  भूस्खलन के कारण ऑपरेशन में बाधा आई, जबकि बेघर हुए लोगों को जल्दबाजी में बनाए गए निकासी स्थलों पर तंबू में ठंडी रात बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा।

भूकंप गांसु के जिशिशान काउंटी में 10 किलोमीटर की अपेक्षाकृत उथली गहराई पर आया, जो कि किंघई के साथ प्रांतीय सीमा के करीब है।

शुरुआती भूकंप के लगभग 10 घंटे बाद नौ झटके आए और बचाव अधिकारियों ने खोज और बचाव कार्यों के लिए 300 अतिरिक्त कर्मचारियों की अपील जारी की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 December 2023, 15:04