संत पापा पॉल षष्टम सभागार में इटली के रियेती प्रांत से आये प्रतिनिधिमंडलों के साथ संत पापा फ्राँसिस संत पापा पॉल षष्टम सभागार में इटली के रियेती प्रांत से आये प्रतिनिधिमंडलों के साथ संत पापा फ्राँसिस  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

संत पापा: वाटिकन की चरनी हमें पवित्र भूमि में त्रासदी की याद दिलाती है

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत पापा पॉल षष्टम सभागार में इटली के रियेती प्रांत से आये प्रतिनिधिमंडलों का सहर्ष स्वागत किया जिन्होंने इस वर्ष ख्रीस्त जयंती के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में चरनी और क्रिस्मस पेड़ उपहार में दिया है, जिसका उद्घाटन आज शाम को किया जाएगा।

वाटिकन समाचार

वाटिकन सिटी, शनिवार 9 दिसम्बर 2023 : इटली में रियेती क्षेत्र के कुनेओ प्रांत में मैक्रा की नगर पालिका द्वारा क्रिसमस ट्री के रूप में चुना गया देवदार मायरा घाटी से आता है। संत पापा ने नागर और कलीसिया के अधिकारियों, विशेष रूप से रियेति और सालुज़ो के धर्माध्यक्षों और पीएमोंटे क्षेत्र के अध्यक्ष, सभी पुरोहितों और विश्वासियों को बधाई दी।

ग्रेच्चो और बेथलहम के बीच ऐतिहासिक संबंध

संत पापा ने कहा कि संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में स्थापित येसु के जन्म के दृश्य का उद्देश्य, आठ सौ वर्षों के बाद, रेतिना घाटी में वर्ष 1223 के क्रिसमस माहौल को याद करना है, जहां संत फ्रांसिस रुके थे। पवित्र भूमि की यात्रा अभी भी उनके दिमाग में ताज़ा थी और ग्रेच्चो की गुफाएँ उन्हें बेथलेहम के परिदृश्य की याद दिलाती थीं। इसलिए, उन्होंने उस छोटे से गांव में क्रिसमस के दृश्य को बनाने करने के लिए कहा: विभिन्न हिस्सों से कई मठवासी आए और उस क्षेत्र के फार्महाउसों से पुरुष और महिलाएं भी पहुंचे, जिससे एक जीवित चरणी का निर्माण हुआ। इस प्रकार चरणी की परंपरा का जन्म हुआ।

 मौन और प्रार्थना

संत पापा ने रेखांकित किया कि "प्रत्येक चरनी के सामने, यहां तक ​​कि हमारे घरों में बने चरनी सामने, हम दो हजार साल से भी पहले बेथलेहम में जो हुआ उसे याद करते हैं।"

यह हमारे व्यस्त दैनिक जीवन में, मौन और प्रार्थना के प्रति उदासीनता को जागृत करने का अवसर होना चाहिए। उस चरणी में सोये येसु हमसे जो भी कहते हैं उसे सुनने के लिए हमें अपने अंदर मौन रहने की आवश्यकता है। चरनी हमारे अंदर विस्मय कोमलता और प्रार्थना के भाव को जगाता है और इस सब में माता मरिया हमारी आदर्श है: वह कुछ नहीं कहती, लेकिन चिंतन करती है और प्रशंसा करती है।

क्रिसमस पेड़ पर्यावरण की देखभाल के महत्व की याद दिलाता है

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में स्थापित चरनी के बगल में, 28 मीटर ऊंचा पेड़ है। इसकी लकड़ी से खिलौने बनाने के लिए कारितास को दिया जाएगा।

ऊंचे पहाड़ों में उगने वाले पौधों की सुरक्षा के लिए इसे मैदानी इलाकों में उगाए जाने वाले एडलवाइस से समृद्ध किया गया है। यह भी एक विकल्प है जो हमारे सामान्य घर की देखभाल के महत्व पर प्रकाश डालता है: पारिस्थितिक परिवर्तन में छोटे संकेत आवश्यक हैं, ईश्वर के उपहारों के लिए सम्मान और कृतज्ञता का संकेत है।

संत पापा फ्राँसिस की प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक आज शाम को होने वाले उत्सुकता से प्रतीक्षित कार्यक्रम से पहले हुई। संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में चरनी और क्रिसमस ट्री की रोशनी का पारंपरिक उद्घाटन शाम 5 बजे निर्धारित है। समारोह की अध्यक्षता वाटिकन सिटी राज्य के गवर्नरेट के अध्यक्ष कार्डिनल फर्नांडो वेर्गेज़ अल्ज़ागा करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 December 2023, 16:33