कार्डिनल  जोर्ज अलेंचेरी कार्डिनल जोर्ज अलेंचेरी 

कार्डिनल जोर्ज अलेंचेरी का त्यागपत्र स्वीकार्य

संत पापा फ्रांसिस ने एर्नाकुलम-अंगामाली के महाधर्माध्यक्ष, सिरो-मालाबार कलीसिया के अधिकारी कार्डिनल मार जोर्ज अलेंचेरी के नाम अपना पत्र प्रेषित करते हुए उनका त्याग पत्र स्वीकार किया।

वाटिकन सिटी

संत पापा ने अपने पत्र में लिखा कि पुरोहिताई के 50वीं वर्षगाँठ के अवसर पर और धर्माध्यक्ष के रुप में 25वीं सालगिराह पर मैं आपके संग मिलकर ईश्वर से मिले सभी वरदानों के लिए उनका धन्यवाद करता हूँ। इन वर्षों में आपके प्रेरिताई, शैक्षणिक प्रयासों और समर्पित पहलों के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूँ। विशेष रूप से, 2011 के बाद से, जब आप एर्नाकुलम-अंगामाली कलीसिया के महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये। संत पापा ने महाधर्माध्य कार्डिनल के उत्साह और उदारता और उनकी उपलब्धियों के लिए उनका धन्यवाद अदा करते हुए शुभकामनाएँ प्रकट कीं। 

इस संबंध में, मैं अखिल भारतीय क्षेत्राधिकार की मान्यता, रोम में अभियोजक कार्यालयों की स्थापना और ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ग्रेट ब्रिटेन में अधिवेशनों के निर्माण के बारे में सोचता हूँ। यह उत्साहजनक है कि अरब प्रायद्वीप में विश्वासियों की प्रेरितिक देखभाल के लिए विभिन्न प्रावधानों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। आपने कलीसिया के सामान्य मार्ग की उपेक्षा किए बिना, धर्मसभा के साथ मिलकर, धर्मशिक्षा और धर्मविधि में प्रेरितिक देखभाल, पुरोहिताई के प्रशिक्षण और विशेष रूप से प्रवासी भारतीयों में युवाओं का सहचर्य निभाया है, वहीं आप ने गरीबों और सबसे जरूरतमंद लोगों पर ध्यान देते हुए उन्हें सेवा दी है।

वर्ष 2022 संत थॉमस ख्रीस्तीयों के साथ-साथ सार्वभौमिक कलीसिया के जीवन में एक और महत्वपूर्ण घटना की गवाही रहा- प्रेरित की शहादत की 1,950वीं वर्षगांठ, जिन्होंने भारत में सुसमाचार की घोषणा की। वहाँ एक शहीद के रुप में उन्होंने अपने जीवन के सर्वोच्च बलिदान के द्वारा अपने को पूरी तरह से ईश्वर का दास बना लिया। संत थोमस के उदाहरणों का अनुकरण करते हुए, और पुनर्जीवित प्रभु के प्रेम और कलीसिया से प्रेरित, सन् 2019 में विभाजन और विरोध का सामना करने पर आपने प्रिय सिरो-मालाबार कलीसिया के प्रेरितिक शासन से हटने की पेशकश की। फिर भी उस समय, वाटिकन ने धर्माध्यक्षों के सिरो-मालाबार धर्मसभा के फैसले को स्वीकार कर लिया, और यद्यपि उसे उपयुक्त क्षण नहीं समझा गया। हालाँकि, धर्मसभा आपके अनुरोध में एक पुरोहित के हृदय को पहचानने में असफल नहीं रहा, जिसने कलीसिया की एकता और प्रेरिताई को अन्य सारी सब चीज़ों से ऊपर रखा।

अब जब आप दो महत्वपूर्ण जयंती तक पहुँच चुके हैं और आपकी देखभाल के लिए सौंपे गए झुंड के लिए निर्धारित प्रेरितिक उद्देश्यों को पूरा कर चुके हैं, तो मैं आपके इस्तीफे को निर्णयक नहीं, बल्कि आपकी सेवा की पूर्ति के रुप में देखता हूँ। वास्तव में, यह कदम सुसमाचार के प्रति निष्ठा का एक अन्य साक्ष्य और कलीसिया की सेवा करने के एक नए तरीके का प्रतिनिधित्व करता है, उससे भी बढ़कर चिंतन और मध्यस्थता प्रार्थना के माध्यम से, आप रोमन कुरिया के विभागों को अपनी सलाह देना जारी रखें, जिसके आप एक सदस्य हैं।

इन विचारों के प्रकाश में, सिरो-मालाबार पदानुक्रम की शताब्दी की घटना के साथ, और सदैव ईश प्रजा की भलाई और एकता के प्रति सचेत रहते हुए, पवित्र आत्मा के प्रति आपके खुलेपन और विनम्रता के संकेत रूप मैंने आपका इस्तीफा स्वीकार करने का निर्णय लिया है। प्रेरित संत थॉमस की मध्यास्थता का आह्वान करते हुए और आपको अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हुए, मैं आपको और एर्नाकुलम-अंगमाली की पूरी कलीसिया को अपना आशीर्वाद प्रेषित करता हूँ।

 

 

रोम, संत जोन लातेरन से, 29 नवम्बर 2023

फ्रांसिस

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 December 2023, 16:49