संत पापा ने धार्मिक नेताओं से मिलकर काम करने का आग्रह किया

संत पापा फ्राँसिस ने दुबई में कोप28 के दौरान "फेथ पवेलियन" (आस्था मंडप) के उद्घाटन के लिए एक वीडियो संदेश भेजा, और ऐसे गठबंधनों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला जो सृष्टि और शांति की देखभाल को बढ़ावा देते हैं।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 04 दिसम्बर 2023 : दुबई में "कोप28 आस्था मंडप" के उद्घाटन के लिए संत पापा फ्राँसिस के वीडियो संदेश के केंद्र में आम भलाई के लिए गठबंधन बनाने का विचार है। कार्यक्रम के दौरान रविवार सुबह प्रसारित संत पापा के संदेश को वाटिकन के राज्य सचिव, पिएत्रो पारोलिन को सौंपा गया था, क्योंकि संत पापा फ्राँसिस अस्वस्थ रहने के कारण कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थ थे।

कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन आस्था मंडप के उद्घाटन पर संत पापा के संदेश को पढ़ते हैं

पहली बार

अपने वीडियो संदेश में, संत पापा ने COP28 में उपस्थित नहीं होने पर खेद व्यक्त किया और आस्था मंडप के उद्घाटन पर जोर दिया, क्योंकि यह पहली बार है कि संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के भीतर एक धार्मिक मंडप स्थापित किया गया है।

संत पापा ने कहा, यह मंडप, "एक साथ काम करने की इच्छा को प्रमाणित करता है। आज दुनिया को ऐसे गठबंधनों की जरूरत है जो किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी के पक्ष में हों।'' उन्होंने कहा, ''यह जरूरी है कि धर्म, समन्वयवाद के जाल में फंसे बिना, एक अच्छा उदाहरण पेश करें।, किसी के अपने या किसी एक पार्टी के हितों के लिए नहीं, बल्कि हमारी दुनिया के हितों के लिए साथ मिलकर काम करना।"

उन्होंने कहा कि वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण विषय "शांति और जलवायु" हैं।

गवाही देना

इस प्रकार संत पापा फ्राँसिस ने "यह दिखाने के लिए कि परिवर्तन संभव है," सभी धार्मिक प्रतिनिधियों को एक उदाहरण बनने और टिकाऊ एवं सम्मानजनक जीवन शैली का साक्ष्य देने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा, "आइए, हम ईमानदारी के साथ राष्ट्रों के नेताओं से हमारे आम घर को संरक्षित करने का आग्रह करें।" उन्होंने कहा कि गरीबों और हमारे बीच के सबसे कमजोर लोगों की पुकारें जिनकी प्रार्थनाएं परमेश्वर के सिंहासन तक पहुंचती हैं।

अंत में, संत पापा ने सभी को सृष्टि की रक्षा करने और हमारे आम घर की रक्षा करने, हमेशा "शांति से रहने" की कोशिश के लिए आमंत्रित किया।

एकीकृत आस्था घोषणा

संत पापा ने आस्था मंडप के घोषणा पर हस्ताक्षर किया

आस्था मंडप के उद्घाटन के हिस्से के रूप में, संत पापा फ्राँसिस ने कई धर्मों के धार्मिक नेताओं और प्रतिनिधियों के साथ मिलकर एक एकीकृत आस्था घोषणा पर भी हस्ताक्षर किया।

यह घोषणा विश्व स्तर पर जलवायु न्याय को प्रेरित करने के लिए आस्था समुदायों और धार्मिक संस्थानों के सामूहिक प्रभाव का उपयोग करने का प्रयास करती है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 December 2023, 16:32