संत पापा बेनेडिक्ट १६वें संत पापा बेनेडिक्ट १६वें  

पोप फ्राँसिस : पोप बेनेडिक्ट 16वें हमें आशीष एवं साथ दें

रविवार को देवदूत प्रार्थना के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने पोप बेनेडिक्ट 16वें के लिए हमारे स्नेह, कृतज्ञता और प्रशंसा को याद किया, जिनकी एक साल पहले मृत्यु हो गई थी, उन्हें उनसे आग्रह किया कि वे हमें आशीर्वाद दें और स्वर्ग से हमारा साथ दें।

वाटिकन न्यूज

आज ही के दिन संत पापा बेनेडिक्ट का निधन हुआ था। संत पापा ने उनकी याद करते हुए कहा, “एक वर्ष पहले पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने प्रेम और ज्ञान के साथ कलीसिया की सेवा करने के बाद, संसार की अपनी यात्रा समाप्त की। हम उसके प्रति बहुत अधिक स्नेह, कृतज्ञता, प्रशंसा महसूस करते हैं। वे हमें स्वर्ग से आशीर्वाद दें और हमारा साथ दें।” तब उन्होंने ताली बजाकर पोप बेनेडिक्ट सोलहवें को सम्मानित किया।

नाईजीरिया एवं लाईबेरिया के लोगों के लिए प्रार्थना

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने विभिन्न घटनाओं की याद की। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से, नाइजीरिया में क्रिसमस उत्सव के दौरान पठार राज्य में गंभीर हिंसा हुई, जिसमें कई लोग पीड़ित हुए। मैं उनके और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूँ। ईश्वर नाइजीरिया को इस आतंक से मुक्ति दिलाए!”

उसके बाद लाइबेरिया में एक टैंकर ट्रक विस्फोट में मौत के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए संत पापा ने कहा, “और मैं उन लोगों के लिए भी प्रार्थना करता हूँ जिन्होंने लाइबेरिया में एक टैंकर ट्रक के विस्फोट में अपनी जान गंवा दी।”

युद्ध पीड़ितों की याद

उन्होंने युद्ध और हिंसा से पीड़ित लोगों की याद करते हुए कहा, “हम उन लोगों के लिए प्रार्थना करना जारी रखते हैं जो युद्धों के कारण पीड़ित हैं: पीड़ित यूक्रेनी, फिलिस्तीनी और इजरायली लोग, सूडानी और कई अन्य जगहों के लोग। इस वर्ष के अंत में, आइए, हम खुद से यह पूछने का साहस करें: सशस्त्र संघर्षों में कितने मानव  जीवन खो गए हैं? कितनी मौतें हुई हैं? और कितना विनाश, कितनी पीड़ा, कितनी गरीबी हुई है? जिसे भी इन झगड़ों में रुचि हो, उसे अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए। और आइए प्रताड़ित रोहिंग्या को न भूलें!”

तत्पश्चात् संत पापा ने प्राँगण में उपस्थित सभी रोमवासियों, तीर्थयात्रियों, पल्ली दलों, संघों और युवाओं का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, “आज मैं यहां उपस्थित परिवारों और टेलीविजन तथा अन्य संचार माध्यमों से जुड़े परिवारों को विशेष बधाई देता हूँ। आइए, यह हम न भूलें कि परिवार समाज की मूलभूत इकाई है: हमें हमेशा इसकी रक्षा करनी और समर्थन देनी चाहिए!”

“मैं 18 साल से कम उम्र की इटली राष्ट्रीय पुरुष वॉलीबॉल टीम को बधाई देता हूँ; और उम्ब्रिया में मार्सेलानो की चरनी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का अभिवादन करता हूँ।”

और अंत में संत पापा ने अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगल कामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, “आपके परिवारों को आशीर्वाद! और मैं आपके वर्ष के शांतिपूर्ण समापन की कामना करता हूँ।”

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 December 2023, 17:40