खोज

2023.12.11महालेखा परीक्षक के कार्यालय के कर्मचारियों के साथ संत पापा फ्राँसिस 2023.12.11महालेखा परीक्षक के कार्यालय के कर्मचारियों के साथ संत पापा फ्राँसिस   (Vatican Media)

संत पापा: वाटिकन भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में 'अत्यधिक सतर्कता' की जरुरत

वाटिकन के महालेखा परीक्षक कार्यालय के साथ एक बैठक में, संत पापा फ्राँसिस ने कर्मचारियों से परमधर्मपीठ और वाटिकन राज्य में "भ्रष्टाचार की कपटता" से लड़ने का आग्रह किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 11 दिसम्बर 2023 (रेई, वाटिकन न्यूज) : सोमवार 11 दिसंबर को महालेखा परीक्षक के कार्यालय के कर्मचारियों से संत पापा फ्राँसिस ने मुलाकात की और ख्रीस्त जयंती से पहले मिलने की खुशी व्यक्त करते हुए उनका अभिवादन किया। संस्था, जिसे उन्होंने स्वयं नौ साल पहले स्थापित किया था, परमधर्मपीठ और वाटिकन सिटी राज्य के भ्रष्टाचार-विरोधी प्राधिकरण के रूप में कार्य करती है और उनसे संबंधित संस्थाओं का वित्तीय ऑडिट करती है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई

कर्मचारियों को अपने संबोधन में संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन में भ्रष्टाचार को खत्म करने के महत्व पर जोर दिया। चूंकि वे ब्रोंकाइटिस से उबर रहे हैं, उन्होंने अपना तैयार भाषण नहीं पढ़ा, बल्कि उसे बाद में पढ़ने के लिए सौंप दिया।

संत पापा के भाषण में लिखा है, "जो लोग परमधर्मपीठ और वाटिकन सिटी राज्य में काम करते हैं वे निश्चित रूप से निष्ठा और ईमानदारी से काम करते हैं," लेकिन भ्रष्टाचार का लालच इतना खतरनाक है कि हमें बेहद सतर्क रहना चाहिए।

संत पापा कहते हैं, "मुझे पता है कि आप इसके लिए बहुत समय समर्पित करते हैं। हर कार्रवाई में पूर्ण पारदर्शिता" को "उदार विवेक" के साथ संतुलित करने की आवश्यकता पर बल देते हैं, चूंकि घोटाले "व्यवहार को गहराई से सुधारने के बजाय अखबारों के पन्ने भरने का अधिक काम करते हैं।" संत पापा ने कहा, "मैं आपको सुरक्षा उपाय बनाने के लिए परमधर्मपीठ की संपत्ति के प्रशासन के लिए जिम्मेदार लोगों की मदद करने के लिए आमंत्रित करता हूँ जो भ्रष्टाचार की कपटता को 'अपस्ट्रीम' होने से रोक सकते हैं।"

इसके बाद संत पापा ने संस्थान के तीन मूल्यों पर ध्यान केंद्रित किया: स्वतंत्रता, अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं पर ध्यान और व्यावसायिकता।

स्वतंत्रता

संत पापा ने कहा कि महालेखा परीक्षक का कार्यालय पदानुक्रमिक रूप से अन्य विभागों पर निर्भर नहीं करता है। इसका तात्पर्य एक ऐसे कार्य की ज़िम्मेदारी से है जो हमेशा अच्छी तरह से सोचा जाता है और उदारता के सर्वोच्च सिद्धांत से प्रेरित होता है। यह महत्वपूर्ण है कि भ्रातृत्व सुधार की भावना हमेशा उनका मार्गदर्शन करे, तब भी जब लेखांकन और प्रशासनिक प्रथाओं की रिपोर्ट करना आवश्यक हो जो नियमों और स्थितियों का पालन नहीं करते हैं जिन्हें ठीक किया जाना चाहिए। फिर, धर्मसभा की भावना से, रोमन कूरिया की अन्य विभागों और विशेष रूप से आर्थिक संस्थानों के साथ अपने कार्यालय के सहयोग के महत्व को याद रखना अच्छा है, संत पापा ने कहा, "प्रतिस्पर्धाओं" से बचें जो आसानी से प्रतिद्वंद्विता में बदल सकती हैं, यहां तक​​​​कि एक पर भी व्यक्तिगत स्तर।”

अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं पर ध्यान

संत पापा ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ के अनुप्रयोग को बढ़ावा देना, समानता को बढ़ावा देना और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ गठबंधन करना महत्वपूर्ण है, बशर्ते कि नियम कलीसिया की शिक्षाओं का खंडन नहीं करते हैं।

व्यावसायिकता

संत पापा ने कहा कि उन्हें अपने कामों का काफी अनुभव है, जो उन्होंने महत्वपूर्ण संगठनों में हासिल की है। कुछ मामलों में, इसमें उच्च स्तर पर काम करने का दशकों का अनुभव शामिल है। संत पापा ने उन्हें परमधर्मपीठ की सेवा में लगाने का निर्णय लेने के लिए धन्यवाद दिया। संत पापा ने कहा, “मैं जानता हूँ कि उच्च पेशेवर मानकों को बनाए रखने के लिए आप प्रशिक्षण में काफी निवेश करते हैं और यह अच्छी बात है। वास्तव में, ऑडिटिंग को नियंत्रित करने वाले असंख्य और जटिल नियमों के निरंतर विकास पर अद्यतन रहना आपका एक नैतिक दायित्व है।”

गरीबों की सेवा

संत पापा फ्राँसिस ने कार्यालय के कर्मचारियों को "कुछ ऐसा जो आपके काम से परे हो" के निमंत्रण के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।संत पापा ने कहा, "मुझे पता है कि आप में से कुछ लोग कारितास सूप रसोई में सेवा करते हैं, यह एक ख़ूबसूरत सेवा है और मैं आपसे कहना चाहता हूँ: इसे खुले दिल से, सरलता से और स्वतंत्र रूप से करें और लोगों से बात करने और उनकी कहानियाँ सुनने के लिए समय निकालें। मैं आपके काम के लिए धन्यवाद देता हूँ और आपको और आपके परिवारों को ख्रीस्त जयंती की शुभकामनाएं देता हूँ।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 December 2023, 15:53