2023.12.29ओस्सर्वातोरे दी स्त्रादा के संपादकीय कर्मचारियों के साथ संत पापा  फ्राँसिस 2023.12.29ओस्सर्वातोरे दी स्त्रादा के संपादकीय कर्मचारियों के साथ संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

संत पापा ने ओस्सर्वातोरे दी स्त्रादा के संपादकीय कर्मचारियों से मुलाकात की

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन संचार विभाग के मासिक प्रकाशन "ओस्सर्वातोरे दी स्त्रादा" के संपादकीय कर्मचारियों से मुलाकात की, जो समाज के हाशिये पर रहने वाले लोगों के लिए एक मंच प्रदान करता है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 30 दिसंबर 2023 : शुक्रवार को, संत पापा फ्राँसिस ने ओस्सर्वातोरे दी स्त्रादा के पूरे संपादकीय स्टाफ ने साथ-साथ कई लेखकों और कलाकारों से मुलाकात की, जो कठिनाइयों का सामना करते हैं और पत्रिका में योगदान देते हैं।

ओस्सर्वातोरे रोमानो द्वारा प्रकाशित, ओस्सर्वातोरे दी स्त्रादा गरीबी में रहने वाले लोगों को पेश करता है और उन्हें मासिक प्रकाशन का नायक बनाता है। उनमें कई बेघर लोग शामिल हैं जो संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण के पास मुश्किल से सोते हैं।

मैत्रीपूर्ण मुलाकात

पत्रिका के समन्वयक, पिएरो दी दोमेनिकअंतोनियो के अनुसार, कर्मचारियों और लेखकों ने संत पापा को उनके प्रोत्साहन और जरूरतमंद लोगों के प्रति उनकी निकटता की अभिव्यक्ति के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा,  "संत पापा के साथ इस विशेष सभा में हम न केवल उन दोस्तों को चाहते थे जिनके साथ हम संपादकीय स्टाफ बनाते हैं, बल्कि उन लेखकों, लेखिकाओं और कलाकारों को भी चाहते हैं जिनके साथ हम ‘मुलाकात की संस्कृति’ को विकसित करने का प्रयास करते हैं, जैसे संत पापा फ्राँसिस स्वयं हमें इस समाचार पत्र को स्वाद देने के लिए महान और छोटी प्रतिभाओं को आमंत्रित करते हैं।

ओस्सर्वातोरे दी स्त्रादा के लेखकों के साथ संत पापा फ्राँसिस
ओस्सर्वातोरे दी स्त्रादा के लेखकों के साथ संत पापा फ्राँसिस

दर्शकों में ओस्सर्वातोरे रोमानो के निदेशक अंद्रिया मोंदा और संचार विभाग के प्रीफेक्ट पावलो रुफ़िनी भी मौजूद थे।

संत पापा ने कोई भाषण नहीं दिया, लेकिन बैठक में सभी प्रतिभागियों से मिलना और व्यक्तिगत रूप से उनका अभिवादन करना पसंद किया।

श्री दी डोमिनिकअंतोनियो ने कहा, "यह बहुत सुंदर था," "हम में से प्रत्येक उसके पास जाने, उसका अभिवादन करने और कुछ मिनटों तक उससे बात करने में सक्षम हुए, लेकिन सबसे बढ़कर, हम उसे यह बताने में सक्षम थे कि हम उससे प्यार करते हैं और हम उसके लिए प्रार्थना करते हैं।"

संत पापा के लिए एक स्नेह

इस बैठक की रिपोर्ट ओस्सर्वातोरे दी स्त्रादा के फरवरी संस्करण में की जाएगी, क्योंकि जनवरी अंक पहले ही छप चुका है।

श्री श्री दी डोमिनिकअंतोनियो ने कहा, "हमने संत पापा को अपने अखबार के जनवरी अंक की पहली प्रति उपहार में दी।" "यह कैलेंडर के रूप में बनाया गया एक विशेष अंक है जिसे हमने "हमारा स्नेह" शीर्षक देने के लिए चुना है, क्योंकि एक ऐसी दुनिया में जो इतने गुस्से और भय से घुट रही है, वास्तव में वे लोग जिनके पास गुस्सा होने का कारण होगा, वे ऐसा करना चाहते हैं आशा और दयालुता का संदेश लॉन्च करें, जो उस स्नेह द्वारा दर्शाया गया है जिसका हमने आज संत पापा फ्राँसिस के साथ आदान-प्रदान किया।''

यह प्रकाशन पूरे वर्ष ऐसी स्थितियों की कहानियाँ बताने का प्रयास करता है जो रोमांचकारी, या दुखद, या यहाँ तक कि सुखद अंत वाली हों। "दो अमेरिकी युवा नवविवाहितों की तरह, जो वर्षों से संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण के आसपास घूम रहे थे। बहुत से लोग उन्हें जानते थे, और वह आदमी हमेशा अपनी बाहों में एक बड़ा क्रूस लेकर चलता था जैसे कि वह कोई बच्चा हो। सड़क पर कई साल बिताने के बाद, वे अंततः संयुक्त राज्य अमेरिका लौट गये, जहां वे एक नई जीवन यात्रा शुरू करने के लिए अपने मूल परिवार में फिर से शामिल हो गए। लेकिन ऐसी कई कहानियाँ हैं, जिनमें से कुछ हमने अभी तक नहीं बताई हैं। कुछ लोग मुझे यह भी बताते हैं कि कैसे कभी-कभी दूसरे लोग उन्हें उपेक्षापूर्ण और आक्रामक तरीके से दूर भगाने की कोशिश करते हैं। इससे हमें सचमुच दुख होता है, क्योंकि गरीबी डरावनी है।”

ओपेरा थियेटर में कार्यक्रम

रविवार को संत पापा फ्राँसिस के देवदूत प्रार्थना के दौरान ओस्सेरवातोरे दी स्त्रादा मुफ्त में वितरित किया जाता है, लेकिन 1 जनवरी नए साल के दिन की छुट्टी पर, संपादकीय कर्मचारियों के मित्र भी दोपहर को रोम के ओपेरा थिएटर में उपस्थित होंगे, जहां एक मुफ्त कार्यक्रम होगा।

श्री दी दोमेनिकअंतोनियो ने बताया, "हम जनता के स्वागत के लिए रोम की विभिन्न केंद्रों से कुछ मेहमानों के साथ वहां मौजूद रहेंगे।" “हम ओस्सेरवातोरे दी स्त्रादा के साथ अपने अनुभव के बारे में बात करेंगे और जो लोग चाहें वे अपने बारे में भी बात कर सकते हैं। यह भाईचारे के साथ साल की शुरुआत करने का एक तरीका होगा, जैसा कि संत पापा फ्राँसिस हमें सिखाते हैं।''

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 December 2023, 14:47