संत पापा ने फिलीपींस में मिस्सा के दौरान हमले के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 04 दिसम्बर 2023 :रविवारीय देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के बाद, संत पापा फ्राँसिस ने फिलीपींस में पवित्र मिस्सा के दौरान काथलिक विश्वासियों पर हुए बम हमले के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की। मिंदानाओ स्टेट यूनिवर्सिटी में एक व्यायामशाला पर हुए हमले में चार लोगों की मौत हो गई और बयालीस घायल हो गए, जहां पवित्र मिस्सा समारोह का अनुष्ठान किया जा रहा था।
संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "मैं आपको आज सुबह फिलीपींस में हुए हमले के पीड़ितों के लिए अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देना चाहता हूँ, जहां मिस्सा के दौरान एक बम विस्फोट हुआ था।"
उन्होंने कहा कि "मैं उन परिवारों, मिंदानाओ के लोगों के करीब हूँ जो पहले ही बहुत कुछ झेल चुके हैं।"
संत पापा ने "पीड़ितों को ईश्वर की प्रेममयी दया के सिपुर्द किया।"
धर्माध्यक्ष एडविन डे ला पेना वाई एंगोट को संबोधित एक टेलीग्राम में, संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि उन्हें "बमबारी के कारण हुई चोटों और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है।"
वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन द्वारा हस्ताक्षरित संदेश में कहा गया है कि " संत पापा फ्राँसिस ने उनसे इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों को अपनी आध्यात्मिक निकटता व्यक्त करने के लिए कहा है।" टेलीग्राम में आगे कहा गया है, "सर्वशक्तिमान ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया से मरने वालों की आत्मा की शांति में रहें। संत पापा घायलों के लिए उपचार और शोक संतप्तों के लिए सांत्वना के दिव्य उपहार की प्रार्थना करते हैं।"
संत पापा फ्राँसिस ने अपना संदेश "प्रार्थना के साथ समाप्त किया कि शांति के राजकुमार मसीह सभी को हिंसा से दूर जाने और हर बुराई को अच्छाई से दूर करने की शक्ति प्रदान करें" और "प्रभु में शक्ति और सांत्वना की प्रतिज्ञा के रूप में" अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
एक "संवेदनहीन और जघन्य कृत्य"
हमला मरावी में हुआ। फिलीपींस का सबसे बड़ा मुस्लिम शहर, इसे 2017 में इस्लामिक स्टेट समर्थक आतंकवादियों ने पांच महीने के लिए घेर लिया था।
क्षेत्र के पुलिस कमांडर ने कहा कि रविवार का हमला हालिया सरकारी ऑपरेशन का बदला हो सकता है जिसमें एक इस्लामी आतंकवादी संगठन के 11 सदस्य मारे गए थे।
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्दीनंद मार्कोस जूनियर ने कहा, "मैं विदेशी आतंकवादियों द्वारा किए गए संवेदनहीन और सबसे जघन्य कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। निर्दोषों के खिलाफ हिंसा करने वाले चरमपंथियों को हमेशा हमारे समाज के लिए दुश्मन माना जाएगा।"
समाचार एजेंसियों द्वारा जारी की गई तस्वीरों में फिलिपिनो मुसलमानों को हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाते हुए, उनके लिए प्रार्थना करते हुए और विस्फोट की निंदा करते हुए दिखाया गया है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here