यूक्रेन को समर्थन के लिये सन्त पापा को धन्यवाद
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 29 दिसम्बर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदोमीर ज़ेलेन्स्की ने सन्त पापा फ्रांसिस के साथ एक नए फोन कॉल की रिपोर्ट करते हुए, यूक्रेन को क्रिसमस की शुभकामनाओं के लिए और शांति के समर्थन हेतु उनके प्रयासों के लिये सन्त पापा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
सन्त पापा फ्रांसिस और व्लोदोमीर ज़ेलेन्स्की के बीच नई टेलीफोन बातचीत का खुलासा स्वयं यूक्रेनी राष्ट्रपति ने गुरुवार को राष्ट्रपति पद की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित एक भाषण में किया।
धन्यवाद ज्ञापन
ज़ेलेन्स्की ने कहा, “मैंने महामहिम सन्त पापा फ्रांसिस से यूक्रेन और यूक्रेनवासियों को उनकी क्रिसमस शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करने के लिए अभी-अभी बात की। इस अवसर पर मैंने उन्हें शांति हेतु उनकी शुभ उत्कंठाओं के लिए और हम सभी के लिए एक न्यायपूर्ण शांति हेतु उनके प्रयासों के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा, "हमने शांति फॉर्मूला पर अपने संयुक्त कार्य की चर्चा की: 80 से अधिक राज्य पहले से ही अपने प्रतिनिधियों के स्तर पर इस पहल में शामिल हैं, अन्य भी होंगे। हमारे काम का समर्थन करने के लिए मैं वाटिकन का आभारी हूं।"
सन्त पापा फ्रांसिस ने 13 मई को वाटिकन में यूक्रेनी राष्ट्रपति का स्वागत किया था, जो सन्त पापा के साथ उनकी दूसरी व्यक्तिगत मुलाकात थी। पहली मुलाकात यूक्रेन पर रूसी आक्रमण से पूर्व 2020 में हुई थी।
कई बार टेलीफोन वार्ता
24 फरवरी, 2022 को हुए रूसी हमले के बाद सन्त पापा फ्रांसिस और ज़ेलेंस्की के बीच कई बार टेलीफोन पर बातचीत हुई। संघर्ष शुरू होने के दो दिन बाद ही, विगत वर्ष, 26 फरवरी को उन्होंने सन्त पापा से टेलीफोन पर बात की थी।
ज़ेलेंस्की ने ट्विटर पर बताया कि देश में होने वाली दुखद घटनाओं के लिए सन्त पापा ने गहरा दुख व्यक्त किया, जबकि राष्ट्रपति ने बताया कि यूक्रेनी लोगों को काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष का आध्यात्मिक समर्थन मिला जिसके लिये वे तहदिल से आभारी हैं।
22 मार्च, 2022 को एक नई टेलीफोन वार्ता के बाद ज़ेलेंस्की ने ट्विटर पर बताया था कि उन्होंने सन्त पापा को "मुश्किल मानवीय स्थिति और रूसी बलों द्वारा राहत गलियारों को अवरुद्ध" करने की सूचना दी थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्होंने "मानवीय पीड़ा को समाप्त करने हेतु परमधर्मपीठ की मध्यस्थता की भूमिका का स्वागत किया है।"
फिर, 12 अगस्त, 2022 को एक और फोन वार्ता के उपरान्त ट्विटर पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा था कि बातचीत में उन्होंने रूसी आक्रमण के कारण यूक्रेनी आबादी को होने वाली भयावहता पर दुख प्रकट किया था। ज़ेलेंस्की ने सन्त पापा की प्रार्थनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया था तथा उनकी कीव यात्रा की आशा व्यक्त की थी।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here