वाटिकन न्यूज़ परिवार में मंगोलियाई 52वीं भाषा बन गई
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बुधवार 31 जनवरी 2024 : वाटिकन रेडियो-वाटिकन न्यूज़ में अब मंगोलिया की भाषा स्थानीय कलीसिया के सहयोग से पहले से मौजूद लिखित और बोली जाने वाली 51 भाषाओं में शामिल हो गई है।
सभी रविवारीय देवदूत प्रार्थना और बुधवारीय धर्मशिक्षा का अनुवाद वाटिकन पोर्टल के नए समर्पित भाषा पृष्ठ पर किया जाएगा।
उलानबटार के प्रेरितिक प्रीफेक्ट कार्डिनल जोर्जियो मारेंगो ने जोर देकर कहा, "मंगोलिया में संत पापा के शब्दों को पढ़ने की इस नई संभावना से हम खुश हैं।" "यह शाश्वत नीले आकाश की भूमि पर उनकी हालिया यात्रा के फलों में से एक है, जिसने न केवल मंगोलियाई काथलिकों के दिलों को छुआ, बल्कि अन्य धार्मिक विश्वासों के कई लोग भी, संत पापा फ्राँसिस की महान मानवीय और आध्यात्मिक गवाही से सकारात्मक रूप से प्रभावित हुए। .
कार्डिनल जोर्जियो ने कहा, "उनके शब्द हमारे साथ जुड़े हुए हैं," कई लोगों ने टिप्पणी की है, 'हमारी परंपरा के मूल्यों पर प्रकाश डाला गया है।' हमें आशा है कि सुसमाचार प्रचार के लिए एक नया उपकरण, आज के संचार चैनलों के माध्यम से अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करेगा।
"यह एक छोटी सी बात लगती है," संचार विभाग के प्रीफेक्ट पावलो रुफ़िनी ने कहा, "लेकिन मंगोलिया जितना महान है उतना ही हमारे लिए भी है। सभी भाषाएँ, जितनी संभव हो उतनी भाषाएँ बोलना, हमारा मिशन, हमारी सेवा है। इसे अकेले नहीं, बल्कि उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ करना, जहां हमारी बातें पहुंचती हैं, हमें एक साथ चुनौतियों का सामना करने, एक साथ चलने, छोटी-छोटी चीजों के दैनिक प्रयास में 'महान चीजें' करने का महत्व सिखाता है।"
डॉ. रुफ़िनी ने ज़ोर देकर कहा, "कलीसिया में कोई बड़ा और कोई छोटा नहीं है। मंगोलियाई बोलने से पूरी कलीसिया को दुनिया की नजरों में छोटी लगने वाली चीजों और छोटे बीज बोने के महत्व को फिर से जानने में मदद मिलेगी। हम जितना देंगे उससे अधिक प्राप्त करेंगे। जैसा कि संत पापा फ्राँसिस अक्सर दोहराते हैं, ईश्वर का रहस्योद्घाटन छोटेपन में होता है: 'आत्मा हमेशा छोटे को चुनती है; क्योंकि यह 'बड़े, घमंडी, दंभी में प्रवेश नहीं कर सकता।'
वाटिकन मीडिया के संपादकीय निदेशक अंद्रेया तोर्नेली ने कहा, "सितंबर 2023 में मंगोलिया की यात्रा असाधारण थी," दूसरों की सेवा के लिए समर्पित उस छोटे और अभी भी विस्तार कर रही कलीसिया से हम सभी को उसकी गवाही मिली। पेत्रुस के उत्तराधिकारी और देश के सभी काथलिकों, जिनकी संख्या 1,500 है, के साथ ड्रोन फोटो ऐतिहासिक है। इस छोटे समुदाय पर ध्यान देने के संकेत के रूप में, साम्य को बढ़ावा देने के लिए, कार्डिनल मारेंगो के सहयोग से हमने वाटिकन न्यूज़ पर एक मंगोलियाई भाषा पृष्ठ खोलने का निर्णय लिया है, इस प्रकार वाटिकन मीडिया प्रणाली द्वारा उपयोग की जाने वाली भाषाओं को फिलहाल 52 तक लाया गया है। यह मंगोलिया के हमारे भाइयों और बहनों के लिए एक सम्मान है, साथ ही मंगोलिया में उनकी सुसमाचारीय गवाही भी है।”
वाटिकन रेडियो-वाटिकन न्यूज के प्रमुख मास्सिमिलियानो मेनिकेत्ती ने कहा, "हमारा मिशन दुनिया भर में सुसमाचार फैलाना, स्थानीय कलीसियाओं को आवाज देना, काथलिक सामाजिक सिद्धांत के लेंस के माध्यम से घटनाओं को पढ़ना, कभी भी किसी को अकेला नहीं छोड़ना है। हमने संत पापा की मंगोलिया यात्रा के दौरान इस छोटे समुदाय के लिए उनके समर्थन से प्रेरित होकर इस परियोजना पर काम करना शुरू किया। हम वाटिकन न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशन से शुरुआत करते हैं, लेकिन बाद में ऑडियो प्रोडक्शन भी हो सकता है। हम स्थानीय कलीसियाओं के साथ सहक्रियात्मक मॉडल पर काम कर रहे हैं, सटीक रूप से उस आशा को अधिक से अधिक आवाज देने के लिए जो दुनिया को बदल देती है।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here