संत पापा : मानवतावादी कूटनीति को विनम्रता के साथ आगे बढ़ाएं
वाटिकन सिटी, शनिवार 27 जनवरी 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के कार्डिनल मंडल भवन में येरूसालेम के संत जॉन, रोड्स और माल्टा के संप्रभु सैन्य हॉस्पीटलर संघ के करीब 170 सदस्यों से मुलाकात की। संत पापा ने संस्थापक धन्य जेरार्ड द्वारा स्थापित ऑर्डर के सभी सदस्यों को ईश्वर और कलीसिया की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने हेतु धन्यवाद दिया। संत पापा ने कहा कि सदियों से आपके ऑर्डर ने ईश्वर की महिमा को बढ़ावा, विश्वास की रक्षा और गरीबों की सेवा की है।
दिखावे के बिना प्रेम और नम्रता से सेवा करें
अपने भाषण में, संत पापा ने एक अभिव्यक्ति पर ध्यान केंद्रित किया जिसे वह महत्वपूर्ण मानते हैं: "बीमार सज्जन"। यह वह नाम है जिसके साथ संघ के सदस्य अपने ग्राहकों को बुलाते हैं। सुसमाचार में हम पाते हैं कि अपने दुखभोग से ठीक पहले, येसु ने बेथनी की मेरी से शुद्ध जटामांस से बने महंगे सुगंधित तेल से उनके पैरों का अभिषेक प्राप्त किया। येसु इस भाव से प्रसन्न हुए और उन्होंने इसका वास्तविक अर्थ प्रकट करके उन लोगों के आक्रोशपूर्ण विरोध का जवाब दिया जो इसे अपव्यय मानते थे। संत पापा ने कहा कि हर किसी को यह कार्य इस सिफारिश के साथ सौंपा गया है: "हमें इसे बिना बयानबाजी और आडंबर के प्यार और विनम्रता के साथ करना होगा"। याद रखें, यह उस करुणा और कोमलता को शामिल करने का सवाल है जो ईसा मसीह ने इस्तेमाल की थी, जिनके लिए उपदेश और सेवा एक ही कार्य था।
कूटनीति परमधर्मपीठ के अधीन
संत पापा फ्राँसिस ने राजनयिक गतिविधि की विशिष्टताओं पर प्रकाश डाला जिनका संघ 113 देशों और 37 मिशनों में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में करता है। संत पापा ने कहा, “याद रखें कि सर्वोच्च मॉडरेटर ने, जिसके नेतृत्व में संघ दिया गया है, विशिष्ट ऐतिहासिक परिस्थितियों के कारण अंतरराष्ट्रीय दर्जा भी हासिल कर लिया और इस तरह पहले "दूतावास" का उदय हुआ।”
इस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय संदर्भ में आदेश की प्रासंगिकता को प्रेरितिक कार्रवाई के एक साधन के रूप में, एक धार्मिक आदेश के रूप में, परमधर्मपीठ के अधीनता के साथ और सभी धार्मिक संस्थानों के सर्वोच्च श्रेष्ठ के रूप में संत पापा के प्रति इसकी आज्ञाकारिता के रूप में रेखांकित किया गया है। (सीएफ सीआईसी, 590) इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि कलीसिया और समाज की भलाई के लिए संयुक्त कार्रवाई में संघ के राजनयिक प्रतिनिधि और संत पापा के स्थानीय प्रतिनिधि के बीच उपयोगी सहयोग का संबंध स्थापित किया जाए। इसी तरह, संत पापा के साथ संघ का बंधन उसकी स्वतंत्रता की सीमा नहीं, बल्कि एक सुरक्षा है।
एक संयुक्त कार्रवाई
संत पापा ने अंततः परमधर्मपीठ की निर्भरता के तहत दोहराया, ऑर्डर ऑफ माल्टा की तथाकथित "मानवीय कूटनीति" का प्रयोग जारी रहना चाहिए। "इसके राजनयिक प्रतिनिधित्व का महत्व, वास्तव में हमें उनके अर्थ को और भी पूरी तरह से समझने की अनुमति देता है, क्योंकि आदेश की प्रेरितिक-धर्मार्थ गतिविधि के चैनल, विशेष रूप से वहां खुले और उदार हैं, जहां और अधिक आवश्यकता है।"
आपकी कूटनीति की यह अनोखी प्रकृति, इसके महत्व को कम करने की बजाय, एक अनमोल साक्ष्य है, अन्य दूतावासों के लिए भी एक स्पष्ट संकेत है, ताकि उनकी गतिविधि भी लोगों की ठोस भलाई के उद्देश्य से हो और सबसे कमजोर लोगों को उच्च सम्मान में रखा जाए।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here