खोज

बुधवारीय आमदर्शन में संत पापा  फ्रांसिस बुधवारीय आमदर्शन में संत पापा फ्रांसिस  (Vatican Media)

संत पापाःलोभ हृदय की एक बीमारी है

संत पापा फ्रांसिस ने बुधवारीय आमदर्शन माला में लोभ की बुराई पर चर्चा करते हुए उसे हृदय की बीमारी कहा।

वाटिकन सिटी

संत पापा फ्राँसिस ने अपने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा पौल षष्ठम के सभागार में एकत्रित सभी विश्वासियों और तीर्थयात्रियों का अभिवादन करते हुए कहा, प्रिय भाइयो एव बहनों सुप्रभात।

हम गुणों और अवगुणों पर अपनी धर्मशिक्षा माला में आगे बढ़ते हुए आज लोभ के बारे में जिक्र करेंगे जो मनुष्य को धन के प्रति असक्त बना देता और उदरता के मार्ग में रोड़ा बनता है।

यह अकूत धन संपत्ति से संबंधित पाप मात्र नहीं है बल्कि यह दूसरों की सीमा लंघने की एक बुराई भी है, इसका संबंध बैंक बैलेन्स से नहीं है। यह पर्स, थैली की नहीं बल्कि हृदय की एक बीमारी है।

मानव में असक्ति एक विकार 

मरूभूमि के आचार्यों ने इसका विश्लेषण करते हुए कहा कि यह कैसे मठवासी को भी अपना शिकार बना सकता है, जो बहुतायत में अपनी पैतृक धन-संपत्ति का परित्याग करने के बाद भी, अपने कक्ष के अकेलेपन जीवन में भी कुछ थोड़े मूल्यवान चीजें के प्रति अपने को असक्त पाते हैं- वे उन्हें किसी को नहीं देते, किसी से साझा करना नहीं चाहते और यहाँ तक कि उन्हें छोड़ने की इच्छा तक नहीं रखते हैं। यह छोटी चीजें के प्रति असक्ति है। वे चीजें उनके लिए एक तरह से पूजित वस्तुएं बन जाती हैं जिसे वे अपने से दूर करना नहीं चाहते हैं। यह उनमें एक तरह से बच्चों के समान प्रतिगमन की स्थिति को व्यक्त करता है जो अपने खिलौने से चिपक कर,“यह मेरा है, यह मेरा है” कहते हैं। यह असक्ति हमारी स्वतंत्रता को खत्म कर देती है। ऐसी स्थिति में हम सच्चाई के संग एक विकारपूर्ण संबंध को पाते हैं जो वस्तुओं की बलपूर्वक जमाखोरी और मनोविकारी संग्रहण का कारण बनती है। 

मृत्यु पर चिंतन- एक उपचार

संत पापा फ्रांसिस ने कहा कि इस बीमारी के उचार हेतु मठवासियों ने - मृत्यु पर चिंतन को एक कठोर सुझाव स्वरूप प्रस्तुत किया है, जो अपने में एक अति प्रभावकारी है। एक व्यक्ति इस दुनिया में चाहे कितनी ही चीजें क्यों न जमा कर ले, एक बात तो सर्वविदित है कि वे हमारे कफन में नहीं रखे जायेंगे। यह हमारे लिए इस बुराई की अर्थहीनता को व्यक्त करता है। चीजों के संग हमारा संबंध जिसे हम अपने में संबंध स्थापित करते हैं, वे हमारे लिए सिर्फ दृश्यमान हैं, क्योंकि हम दुनिया के मालिक नहीं हैं। यह पृथ्वी जिसे हम प्रेम करते हैं वास्तव में, हमारा नहीं है, हम यहाँ एक अपरिचित और तीर्थयात्रियों की तरह भ्रमण करते हैं।

सुरक्षा की चाह

ये सरल विचार हमें लालच की मूर्खता को समझने में मदद करते हैं जिसका संबंध हमारे आंतरिक रुप से है। यह मृत्यु के भय को अपने से दूर करना है। यह हममें सुरक्षाओं की खोज करती है जिसे जब हम अपने हाथों में पकड़ने की कोशिश करते यह अपने में छूट जाती है। संत पापा ने कहा कि हम उस मूर्ख व्यक्ति के दृष्टांत की याद करें जो फसलों के प्रचुर उत्पादन में अपने भंडार को तोड़कर बड़ा करने का विचार करता है जिससे वह अपनी सारी फसल बखार में जमा कर सके। उस व्यक्ति ने सारी चीजों का हिसाब किया, भविष्य के लिए योजना बनायी। वह यद्यपि उसने जीवन में निश्चित परिवर्तन, मृत्यु पर विचार नहीं किया। सुसमाचार हमें कहता है, “मूर्ख, इसी रात तुम्हारे प्राण ले लिये जायेंगे, और तुमने जो संग्रहित किया वह किसका होगाॽ”

स्वर्ग में पूंजी जमा करो  

संत पापा ने कहा कि दूसरी जगह यह सेवा हमें चोरों के द्वारा प्राप्त होती है। सुसमाचार में हम इसे कई बार पाते हैं यद्यपि उनका कार्य हमारे लिए निन्दनीय लगता है, यह एक हितकारी चेतावनी बन सकती है। येसु इस भांति अपने पर्वत प्रवचन में कहते हैं, “पृथ्वी पर अपने लिए पूँजी जमा नहीं  करो, जहाँ मोरचा लगता है, कीड़े खाते हैं, और चोर सेंध लगा कर चुराते हैं। स्वर्ग में अपने लिए पूँजी जमा करो, जहाँ न तो मोरचा लगता है, न कीड़े खाते हैं और न चोर सेंध लगा कर चुराते हैं।” पुनः मरूभूमि के आचार्य हमें एक कहानी के माध्यम बतलाते हैं कि एक चोर मठवासी के कक्ष से उसकी चीजें चुरा लेता है। जब वह उठता है तो अपने में घटित हुई घटना से विचलित नहीं होता, लेकिन वह उस चोर की खोज करता और जब उसे पाता तो चोरी की गई चीजों को मांगने के बदले वह उसे अन्य बची हुई दूसरी चीजें भी दे देता है यह कहते हुए, “तुम इन्हें लेना भूल गये।”

संत पापाः लोभ हृदय की एक बीमारी

धनियों की दशा

भाइयो एवं बहनो, संत पापा फ्रांसिस ने कहा, “हम उन वस्तुओं के मालिक हो सकते हैं जिन्हें हम अपने में धारण करते हैं, लेकिन हमारे लिए ठीक इसके विपरीत होता है, वे हमें अपने गिरफ्त में ले लेते हैं।” कुछ धनी व्यक्ति अपने में स्वतंत्र नहीं हैं, उनके पास समय भी नहीं कि वे आराम कर सकें, क्योंकि संग्रहित की गई अपनी सपंत्ति की सुरक्षा हेतु उन्हें सदैव जागने की जरुरत होती है। वे सदैव चिंतित रहते हैं क्योंकि उनकी विरासत बहुत मेहनत से बनाई गई है, लेकिन वह एक पल में गायब हो सकती है। वे सुसमाचार की शिक्षा को भूल जाते हैं, जो समृदधि को अपने में पाप नहीं कहता है लेकिन वह निश्चित रुप से एक दायित्व है। ईश्वर अपने में दरिद्र नहीं हैं, वे सारी चीजों के स्वामी हैं, लेकिन जैसे की संत पौलुस लिखते हैं, “यद्यपि वे धनी थे, फिर भी वे हमारे लिए दरिद्र बनें, जिससे हम उनकी दरिद्रता से अपने को धनी बना सकें।”

संत पापा ने कहा कि इस बात को एक लोभी नहीं समझता है। वह अपने में अन्य दूसरों के लिए आशीष का माध्यम बन सकता है लेकिन इसके बजाय वह अपनी बदहाली की अंधी गली में फिसल जाता है। एक लालची का जीवन अपने में बुरा है। संत पापा ने स्वयं अपने जीवन में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा, “मेरी मुलाकात दूसरे धर्माप्रंत में एक सज्जन व्यक्ति से हुई, जो बहुत धनी था जिसकी मां बीमार थी। वह शादीशुदा था। भाइयों के द्वारा बारी-बारी से उनकी मां की देखरेख की जाती थी। उनकी माँ सुबह को एक युकूट खाया करती थी। वह उसे सुबह में आधा दिया करता और आधा दोपहर के लिए बचा कर रखता था। लोभ अपने में ऐसा ही होता है जहाँ हम धन से प्रति असक्ति को पाते हैं। उस सज्जन के मरने पर लोगों ने उनके अंतिम विदाई में कहा कि वह अपने साथ कुछ नहीं ले जा सकता, उसने सारी चीजों को अपने पीछे छोड़ दिया है। अपने माजकिये लिहाज में लोगों ने कहा, “नहीं, नहीं वे कफन को बंद नहीं कर सकें क्योंकि वह अपने साथ सारी चीजों को लेना चाहता था।” लोभ के अंत में हम सारी चीजों को- हम अपने शरीर, आत्मा को ईश्वर को देना पड़ता है, हम सारी चीजों को छोड़ देते हैं। हम सतर्क रहें और अपने में उदार बनें, सभों के संग उदार और उनके संग जिन्हें हमारी अति जरुरत है। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 January 2024, 13:37
सभी को पढ़ें >