पोप : कलीसिया को सुसमाचार का प्रचार हेतु तीव्र इच्छावाले संतों की आवश्यकता
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 11 जनवरी 24 (रेई) : संत रोस के वाहक संघ एक आधुनिक संघ है लेकिन इसकी एक पुरानी धरोहर है। संत पापा अलेक्जेंडर चौथे के आदेश पर 1258 में संत रोस के पार्थिव शरीर को भितेरबो के पोज्जो स्थित संत मरिया गिरजाघर से रोस की संत मरिया तीर्थस्थल लाया गया। उसी समय से यह पर्ब मनाया जाने लगा जो आज भी जारी है।
पवित्र आत्मा से उत्तेजित
संत पापा ने कहा, “आपके इतिहास की जड़ें हमें उन दिनों तक ले जाती हैं जब संत रोस भितेरबो में रहती थीं, जहां उन्हें एक रहस्यमय अनुभव हुआ जिसने उन्हें पूरे शहर के लिए भक्ति और ख्रीस्तीय जीवन शक्ति का प्रवर्तक बना दिया। बहुत कम उम्र में ही उसने गरीबी को अपनाया और उदार दान के प्रति समर्पण का विकल्प चुना, और वे एक सच्ची नेता थी, जिसने येसु के प्रति प्यार में वहाँ के कई अन्य निवासियों को शामिल किया, इस हद तक कि अधिकारियों के लिए एक असहज स्थिति पैदा हो गई, जिन्होंने उसे, उसके परिवार के साथ निर्वासित कर दिया।
संत पापा ने कहा कि आज भी हमें उनके समान संतों की आवश्यकता है जो आराम कुर्सी में नहीं बैठते लेकिन सुसमाचार को जीने और उसकी घोषणा करने की अदम्य इच्छा से प्रज्वलित, उत्साह से पवित्रता के लिए प्रेरित होते हैं।
एक शानदार प्रतीक
संत रोस के पवित्र अवशेष के वाहक संघ के सदस्यों से संत पापा ने कहा, “आप अपनी सेवा और ख्रीस्तीय जीवन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के द्वारा इस स्मृति को आगे बढ़ा रहे हैं।” उत्सव के दौरान, लगभग तीस मीटर ऊंची और पचास क्विंटल से अधिक वजनवाली "मशीन" को ढोया जाता है, जिसके शीर्ष पर संत की मूर्ति रखी गई है। यह एक शानदार प्रतीक है, जो पूरे शहर को अपने चारों ओर प्रेरित करता और जो दुनिया भर से तीर्थयात्रियों और आगंतुकों की भीड़ को आकर्षित करता है। यूनेस्को से 2013 से संत रोस के अवशेष को "मानवता की अमूर्त विरासत" के रूप में मान्यता दी है।”
हालाँकि, संत पापा ने कहा, “याद रखें कि आप जो करते हैं वह इससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि "परिवहन" के साथ सभी को यह दिखाकर कि संत रोस का उदाहरण कितना महान है, आप उसके माध्यम से येसु के सुसमाचार को बताते हैं।”
संत पापा ने उनके कार्यों के लिए धन्यवाद देते हुए उनकी परम्परा को जीवित रखने का प्रोत्साहन दिया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here