खोज

ईरान के केरमन में बम विस्फोट और मृत्यु के बाद, 04.01.2024 ईरान के केरमन में बम विस्फोट और मृत्यु के बाद, 04.01.2024  (AFP or licensors)

केरमन विस्फोट से हुई जान-माल की हानि पर सन्त पापा का दुख

ईरान के केरमन शहर में किये गये बम विस्फोट में मारे गये लोगों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस ने हार्दिक सहानुभूति का प्रदर्शन किया है तथा जान-माल को हुई हानि पर गहन दुख व्यक्त किया है।

वाटिकन सिटी

ईरान, केरमन, शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (रेई, वाटिकन रेडियो): ईरान के केरमन शहर में किये गये बम विस्फोट में मारे गये लोगों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस ने हार्दिक सहानुभूति का प्रदर्शन किया है तथा जान-माल को हुई हानि पर गहन दुख व्यक्त किया है।

सन्त पापा का तार सन्देश

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा हस्ताक्षरित एक तार सन्देश में कहा गयाः "सन्त पापा फ्रांसिस को केरमन में हाल ही में हुए विस्फोटों के कारण हुई जानमाल की हानि के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है, और उन्होंने उन लोगों के लिए तथा उनके शोक संतप्त परिवारों के लिए अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन भेजा है। इसी तरह, घायलों के साथ अपनी आध्यात्मिक एकजुटता व्यक्त करते हुए, सन्त पापा फ्राँसिस ईरान के सभी लोगों के लिए सर्वशक्तिमान ईश्वर की प्रज्ञा और शांति के आशीर्वाद का आह्वान करते हैं।"

पृष्ठभूमि

ईरान के दक्षिण स्थित केरमन में ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल रहे क़ासिम सुलेमानी की हत्या उनकी चौथी बरसी पर हो रहे समारोह में हुए बम धमाकों में हो गई थी, इसमें 84 लोगों की जानें गई हैं तथा कई अनेक घायल हो गये हैं। पहले इन धमाकों के लिये इज़राएल पर ऊँगली उठाई जा रही थी, हालांकि गुरुवार को इनकी ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आईएस के आतंकवादियों ने ली है।

चार जनवरी को इस्लामिक स्टेट ने अपने टेलिग्राम चैनल पर एक संदेश पोस्ट किया और धमाकों की ज़िम्मेदारी ली। हाल के सालों में इस्लामिक स्टेट ने ईरान में कई मौक़ों पर आम नागरिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। इस्लामिक स्टेट ने चार साल पहले जनरल क़ासिम सुलेमानी की हत्या का स्वागत किया था। ग़ौरतलब है कि  सुलेमानी के नेतृत्व में सेना ने इराक़ में सालों तक इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ युद्ध किया था।

 

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 January 2024, 11:48