खोज

संत पापा फ्राँसिस बुधवारीय आम दर्शन समारोह में संत पापा फ्राँसिस बुधवारीय आम दर्शन समारोह में   (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

संत पापा: युद्ध हमेशा विनाश करता है, यह सच्ची मानवीय हार है

बुधवारीय आम सभा में, संत पापा फ्राँसिस ने इराकी कुर्दिस्तान के एरबिल में मिसाइल हमले के पीड़ितों, सभी नागरिकों, के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। "मध्य पूर्व और अन्य युद्ध परिदृश्यों में तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचने और पूर्ण ख्रीस्तीय एकता हेतु ख्रीस्तीय प्रार्थना सप्ताह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 17 जनवरी 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत पापा पॉल षष्टम सभागार में बुधवारीय आम दर्शन समारोह को दौरान अंग्रेजी भाषी तीर्थयात्रियों का अभिवादन कर कहा कि वे इराकी कुर्दिस्तान के स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी एरबिल के शहरी इलाके में हुए रॉकेट हमले के पीड़ितों, सभी नागरिकों, के प्रति अपनी सहानुभूति और एकजुटता व्यक्त करते हैं। पड़ोसियों के बीच अच्छे संबंध ऐसे कार्यों से नहीं बल्कि बातचीत और सहयोग से बनते हैं। संत पापा ने सभी से ऐसे किसी भी कदम से बचने के लिए कहा जो मध्य पूर्व और युद्ध के अन्य परिदृश्यों में तनाव बढ़ाता है।

ख्रीस्तीय एकता वर्धक प्रार्थना सप्ताह

संत पापा फ्राँसिस ने संत पापा पॉल षष्टम सभागार में उपस्थित तीर्थयात्रियों और विश्वासियों को याद दिलाते हए कहा कि कल से ख्रीस्तीय एकता के लिए प्रार्थना का सप्ताह शुरू हो रहा है, इस वर्ष प्रार्थना का विषय है: "प्रभु अपने ईश्वर से प्रेम करें... और अपने पड़ोसी को अपने समान प्रेम करें।" (लूकस 10:27) संत पापा ने कहा, “मैं आपको प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित करता हूँ कि ख्रीस्तीय पूर्ण एकता तक पहुंच सकें और सभी के प्रति, विशेष रूप से सबसे नाजुक लोगों के प्रति प्रेम की सर्वसम्मति से गवाही दे सकें।”

संत पापा ने इतालवी भाषी तीर्थयात्रियों का हार्दिक अभिवादन किया और कहा कि आज की पंचाग धर्मविधि में मठवाद के संस्थापकों में से एक, संत अंतोनी एबॉट का पर्व मनाया जाता है। उनका उदाहरण आपको बिना किसी समझौते के सुसमाचार को स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करे।”

रॉयल सर्कस के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए
रॉयल सर्कस के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए

यूक्रेनी ध्वज के साथ रॉयल सर्कस

संत पापा फाँसिस की धर्मशिक्षा के बाद संत पापा पॉल षष्टम सभागार में यूक्रेनी ध्वज के साथ रॉयल सर्कस के कलाबाजों और बाजीगरों के एक समूह ने अपनी कला प्रदर्शन किया। संत पापा और सभी तीर्थयात्रियों ने सर्कस का आनंद लिया। उनमें से कई ने यूक्रेनी ध्वज पहना था, जो लगभग दो वर्षों से चले आ रहे संघर्ष से पीड़ित आबादी के साथ एकजुटता का प्रतीक भी था।

युद्ध पीड़ित देशों के लिए प्रार्थना

अंत में संत पापा फ्राँसिस ने युद्ध पीड़ित देशों के लिए प्रार्थना की अपील करते हुए कहा, “आइए हम उन देशों को न भूलें जो युद्ध में हैं। आइए, हम यूक्रेन को न भूलें। आइए, हम फिलिस्तीन, इज़राइल को न भूलें। आइए, हम गाजा पट्टी के निवासियों को न भूलें जो इतना कष्ट झेल रहे हैं। आइए हम युद्ध के इतने सारे पीड़ितों, बहुत सारे पीड़ितों के लिए प्रार्थना करें। युद्ध सदैव विनाश करता है, युद्ध प्रेम नहीं, नफरत बोता है। युद्ध एक सच्ची मानवीय हार है। आइए, हम युद्ध में पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना करें।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 January 2024, 14:55