2024.01.10डायलॉप के प्रतिनिधियों के साथ संत पापा फ्रांसिस 2024.01.10डायलॉप के प्रतिनिधियों के साथ संत पापा फ्रांसिस  (Vatican Media)

संत पापा: मार्क्सवादी और ख्रीस्तीय मिलकर अवैधता और भ्रष्टाचार से लड़ते हैं

संत पापा फ्राँसिस ने डायलॉप संवाद परियोजना के प्रतिनिधियों का स्वागत किया, यह एक आम नैतिकता के लिए समाजवादियों और ख्रीस्तियों के बीच 2014 में शुरू हुई एक पहल है। संत पापा ने उन्हें "युद्धों और ध्रुवीकरण से विभाजित" दुनिया के लिए बेहतर भविष्य बनाने और गरीबों, प्रवासियों, बेरोजगारों, बेघरों पर ध्यान देने के लिए आमंत्रित किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 10 जनवरी 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को आम दर्शन समारोह से पहले संत पापा पॉल षष्टम के एक छोटे हॉल में डायलोप एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात कर उनके कार्यों की प्रशंसा की। संत पापा फ्राँसिस ने डायलॉप के प्रतिनिधियों का वाटिकन में स्वागत किया, जो समाजवादियों/मार्क्सवादियों और ख्रीस्तियों के बीच बातचीत के माध्यम से आम भलाई को बढ़ावा देने के लिए कई वर्षों से प्रतिबद्ध हैं।

संत पापा ने एक लैटिन अमेरिकी लेखक का संदर्भ देते हुए कहा कि पुरुषों की दो आंखें होती हैं, एक मांस की और एक कांच की। पहले से वे वही देखते हैं जो वे देखते हैं, दूसरे से वे सपने देखते हैं। आज, युद्धों और ध्रुवीकरण से विभाजित दुनिया में, हम सपने देखने की क्षमता खोने का जोखिम उठाते हैं। लेकिन हम अर्जेंटीनी कहते हैं: "नो ते एरुग्यूज़", "पीछे मत हटो।" संत पापा ने उन्हें आमंत्रित करते हुए कहा कि वे कभी पीछे न हटें, कभी हार न मानें, एक बेहतर दुनिया का सपना देखना कभी बंद न करें। वास्तव में ये बुद्धिमत्ता, अंतर्ज्ञान, अनुभव और ऐतिहासिक स्मृति सृजन, उद्यम और जोखिम लेने के लिए मिलते हैं। सदियों से कितनी बार, स्वतंत्रता और समानता, सम्मान और भाईचारे के महान सपने, ईश्वर के सपने का दर्पण, ने महत्वपूर्ण मोड़ और प्रगति पैदा की है। इसे ध्यान में रखते हुए संत पापा ने उनकी प्रतिबद्धता के लिए तीन दृष्टिकोणों की सिफारिश कीः साँचे को तोड़ने का साहस, कमजोरों पर ध्यान और वैधता को बढ़ावा देना।

डायलॉप एसोसिएशन के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस
डायलॉप एसोसिएशन के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस

साँचे को तोड़ने का साहस

संत पापा ने कहा कि वे संवाद में, नए रास्ते खोलने के लिए साँचे को तोड़ने का साहस रखें। विभिन्न स्तरों पर संघर्षों और दरारों से भरे इस समय में, उन्हें इस बात बात पर ध्यान देना है कि इस प्रवृत्ति को उलटने के लिए अभी भी क्या किया जा सकता है। संत पापा ने कहा, “अलग करने वाले कठोर दृष्टिकोणों के विरुद्ध, हम राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक स्तर पर, किसी को भी बाहर न करते हुए, खुले दिल से सुनना और चर्चा करना विकसित करें, ताकि परिवर्तन की प्रक्रियाओं में हर किसी के योगदान का, उसकी ठोस विशिष्टता में, सकारात्मक रूप से स्वागत किया जा सके। जिससे हमारा भविष्य जुड़ा हुआ है।”

कमजोरों पर ध्यान

संत पापा ने हमेशा कमजोरों पर ध्यान देने की बात कही, क्योंकि "सभ्यता का माप इस बात से देखा जा सकता है कि सबसे कमजोर लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है: गरीब, बेरोजगार, बेघर, आप्रवासी, शोषित और वे सभी जिन्हें फेंकी हुई संस्कृति बर्बादी में बदल देती है।" वे हाल के इतिहास को याद करते हैं: "आइए, यह न भूलें कि महान तानाशाही, नाज़ीवाद ने कमजोर लोगों को त्याग दिया, उन्हें मार डाला।"

संत पापा उन लोगों की ओर मुड़ते हैं जो राजनीतिक जिम्मेदारियां रखते हैं: वास्तव में मनुष्य की सेवा करने वाली नीति स्वयं को वित्त और बाजार तंत्र द्वारा निर्देशित नहीं होने दे सकती।

"एकजुटता, साथ ही एक नैतिक गुण, न्याय की आवश्यकता है, जिसके लिए विकृतियों को ठीक करने और असमान प्रणालियों के इरादों को शुद्ध करने की आवश्यकता है।

संत पापा इस क्षेत्र में प्रतिबद्ध किसी व्यक्ति को "सामाजिक कवि" के रूप में परिभाषित करते हैं, क्योंकि "कविता रचनात्मकता है", और यहां यह "रचनात्मकता को समाज की सेवा में लगाने का सवाल है, ताकि यह अधिक मानवीय और भाईचारा हो।"

डायलॉप एसोसिएशन के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस
डायलॉप एसोसिएशन के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस

वैधता को बढ़ावा देना

अंत में, संत पापा ने  वैधता पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा, “हमने अब तक जो कहा है उसका तात्पर्य भ्रष्टाचार, सत्ता के दुरुपयोग और अवैधता की समस्या से लड़ने की प्रतिबद्धता से है। वास्तव में, केवल ईमानदारी से ही स्वस्थ रिश्ते स्थापित किए जा सकते हैं और हम बेहतर भविष्य के निर्माण में विश्वास और प्रभावशीलता के साथ सहयोग कर सकते हैं।”

संत पापा ने संवाद के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया साथ ही एक अधिक न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण विश्व के लिए उनके काम में बुद्धिमत्ता और साहस की कामना की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 January 2024, 15:22