2024.02.28अर्मेनियाई धर्माध्यक्षों से मुलाकात करते हुए संत पापा फ्राँसिस 2024.02.28अर्मेनियाई धर्माध्यक्षों से मुलाकात करते हुए संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

अर्मेनियाई धर्माध्यक्षों से मुलाकात करते हुए संत पापा ने शांति के लिए प्रार्थना की

संत पापा ने अर्मेनियाई धर्माध्यक्षों से मुलाकात की और शांति के लिए प्रार्थना करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा, "हमने कितने संघर्ष और नरसंहार देखे हैं, जो हमेशा दुखद और हमेशा निरर्थक है। आइए हम सब शांति के लिए प्रार्थना करें।"

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 28 फरवरी 2024 : आर्मेनिया में गंभीर भूराजनीतिक स्थिति, देश के ऑर्थोडोक्स कलीसिया के साथ सहयोग के महत्व और धर्माध्यक्षों को उन लोगों के करीब रहने की आवश्यकता जिनकी वे सेवा करते हैं। बुधवार सुबह अपने प्रेरितिक भवन में अर्मेनियाई काथलिक कलीसिया के धर्माध्यक्षों को संत पापा फ्राँसिस के संबोधन के केंद्र में ये विषय थे।

चूँकि संत पापा फ़्राँसिस सर्दी-जुकाम से उबर रहे हैं, इसलिए उनका भाषण वाटिकन राज्य सचिवालय के एक अधिकारी फ़िलिपो चम्पानेल्ली ने पढ़ा।

एक 'दुखद और निरर्थक' युद्ध

संत पापा फ्राँसिस के संबोधन का एक केंद्रीय विषय आर्मेनिया में अनिश्चित भूराजनीतिक स्थिति थी।

पिछले साल, पड़ोसी अजरबैजान द्वारा किए गए सैन्य हमले के बाद 100,000 से अधिक जातीय अर्मेनियाई लोगों को नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था। आशंका है कि एक और हमला हो सकता है।

संत पापा फ्राँसिस ने कहा, " प्यारे भाइयों," हम कैसे अपने विचारों को आर्मेनिया की ओर नहीं मोड़ सकते, न केवल शब्दों में बल्कि सबसे बढ़कर अपनी प्रार्थनाओं में, विशेष रूप से नागोर्नो-काराबाख से भागने वाले सभी लोगों और शरण लेने वाले कई विस्थापित परिवारों के लिए?”

"प्रथम विश्व युद्ध," उन्होंने आगे कहा, "आखिरी माना जाता था... फिर भी तब से, हमने कितने संघर्ष और नरसंहार देखे हैं, हमेशा दुखद और हमेशा निरर्थक।"

संत पापा ने अंत में कहा, "आइए हम सभी शांति का नारा लगाएं, ताकि यह दिलों को छू सके, यहां तक कि गरीबों और दीनों की पीड़ा से अछूते दिलों को भी और सबसे बढ़कर, आइए हम प्रार्थना करें। मैं आपके लिए और आर्मेनिया के लिए प्रार्थना करता हूँ।

कथोलिक-ऑर्थोडोक्स सहयोग

संत पापा के भाषण का एक अन्य मुख्य विषय अर्मेनियाई काथलिक कलीसिया और अर्मेनियाई प्रेरितिक कलीसिया, एक ऑर्थोडोक्स निकाय के बीच सहयोग का महत्व था।

संत पापा ने इस विषय को दो बार छुआ और अपने संबोधन को काथलिक और अर्मेनियाई ऑर्थोडोक्स कलीसिया दोनों में संत के रूप में मान्यता प्राप्त 12 वीं शताब्दी के अर्मेनियाई धर्माध्यक्ष, संत नर्सेस द ग्रेसियस की प्रार्थना के साथ समाप्त किया:

हे अति दयालु प्रभु,

उन सब पर दया करो जो तुम पर विश्वास करते हैं;

मेरे प्रियजनों पर और उन पर जो मेरे लिए अजनबी हैं;

उन सभी पर जिन्हें मैं जानता हूँ, और उन पर भी जिन्हें मैं नहीं जानता;

जीवितों पर और मृतकों पर;

मेरे शत्रुओं को और जो मुझ से बैर रखते हैं, उन्हें भी क्षमा कर दो,

उन्होंने मेरे विरुद्ध जो अपराध किए हैं उन्हें क्षमा करो;

और उन्हें उस द्वेष से छुटकारा दिलाओ जो वे मेरे प्रति रखते हैं,

ताकि वे तेरी दया के पात्र बन जायें।

एक चरवाहा द्वारा अपने झुंड की देखभाल

संत पापा फ्राँसिस ने अर्मेनियाई धर्माध्यक्षों से भी आग्रह किया कि वे अपने झुंड के करीब रहें।

उन्होंने कहा, "एकाकीपन और अकेलेपन से भरी दुनिया में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमें जिन लोगों की देखभाल सौंपी गई है, वे अच्छे चरवाहे की निकटता महसूस करें।"

उन्होंने कहा, इसमें पुरोहित "विशेष रूप से युवा पुरोहित" शामिल हैं, जिन्हें "अपने धर्माध्यक्ष के करीब महसूस करने की आवश्यकता है।"

संत पापा ने तब धर्माध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपने उत्तराधिकारियों को बुद्धिमानी से चुनें, ऐसे व्यक्तियों को चुनें जो "झुंड के प्रति समर्पित हों, प्रेरितिक देखभाल के प्रति वफादार हों और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से प्रेरित न हों।"

संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "आप मुझे अच्छी तरह से याद दिला सकते हैं कि आपकी कलीसिया संख्या में बड़ी नहीं है।" "फिर भी हमें यह याद रखना चाहिए कि ईश्वर को उन लोगों के साथ चमत्कार करना पसंद है जो छोटे हैं।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 February 2024, 15:11