संत पापा पुलिसकर्मियों से : हृदय में सदैव सब के लिये भलाई का भाव रखें
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शनिवार 10 फरवरी 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 10 फरवरी को वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में सार्वजनिक सुरक्षा के निरीक्षणालय के प्रबंधकों और कर्मचारियों से और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। संत पापा ने सहृदय स्वागत करते हुए कहा, “इस वर्ष की शुरुआत में इस सामान्य कार्यक्रम में आपसे मिलकर मुझे खुशी हुई। मैं आप सभी को, आपके परिवार के सदस्यों और पादरी को बधाई देता हूँ, जो ख्रीस्तीय जीवन यात्रा में आपके साथ चलते हैं।”
संत पापा ने उनके धैर्यपूर्ण कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। वे देश विदेश से वाटिकन आने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षा के शांत माहौल में विश्वास और प्रार्थना के क्षणों का अनुभव करने का अवसर देते हैं। संत पापा ने कहा, “यह एक नाजुक प्रतिबद्धता है, जो अधिक सराहना की पात्र है क्योंकि इसे प्रतिदिन, हर दिन और हर रात साल भर निभाया जाता है! - धन्यवाद!”
संत पापा ने वहाँ उपस्थित उनके परिवार के सभी सदस्यों की अनुकूलन क्षमता और उपलब्धता के लिए धन्यवाद दिया। वे रोम और अन्य इतालवी स्थानों की यात्राओं के दौरान उनकी और सभी सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, जो अक्सर असुविधाजनक होता है।
साहस, चातुर्य और ध्यान
संत पापा ने कहा कि उनका कार्य कई आयामों वाला है, जिसमें रोगी की रोकथाम, क्षेत्र में पर्यवेक्षण, अप्रत्याशित, कभी-कभी खतरनाक स्थितियों का प्रबंधन शामिल है, ज्यादातर मामलों में विवेकपूर्वक और ध्यान आकर्षित किए बिना निपटाया जाता है। इस कार्य में उन लोगों की जरूरतों और महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए साहस, चातुर्य, मजबूत नसों, ध्यान और समझ की आवश्यकता होती है जो उनसे मदद मांगते हैं और उन लोगों की भी जो विभिन्न प्रकार के समस्याग्रस्त व्यवहारों में उनके हस्तक्षेप को आवश्यक बनाते हैं।
समुदाय के सेवकों के लिए एक बोझिल कार्य
इसके बाद संत पापा फ्राँसिस याद किया कि संत पापा जॉन तेईस्वें ने पुलिस के कार्य को "एक बोझिल कार्य के रूप में परिभाषित किया है, जिसके लिए महान नैतिक गुणों और सबसे बढ़कर आम भलाई की उपलब्धि के लिए समर्पण और आत्म-बलिदान की आवश्यकता होती है। एक कार्य, "मानव समुदाय के अच्छे सेवकों और समाज में शांति के बुनकरों" को सौंपा गया है।"
वे अर्थ से भरे हुए शब्द हैं जो दोनों अपेक्षाओं को अच्छी तरह से व्यक्त करते हैं - कभी-कभी वे बहुत मांग करते हैं - जिनके आप अधीन हैं और वे आदर्श जो आपको प्रेरित करते हैं। फिर भी ऐसा है कि समाज में सामान्य भलाई और शांति को सुधारा नहीं जा सकता और यह हमेशा अनायास ही नहीं पनपती। पाप से सीमित और घायल हमारे मानव स्वभाव की रोशनी और छाया, ऐसे लोगों की आवश्यकता का संकेत देती है, जो बुराई के सामने खड़े होकर देखते नहीं हैं, बल्कि पीड़ितों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करने की जिम्मेदारी लेते हैं। हृदय में सदैव सब के लिये भलाई का भाव रखें।
"नीली कारें" अक्सर संदर्भ का एक बिंदु होती हैं
संत पापा फ्राँसिस, प्रतिदिन की जाने वाली इस नाजुक प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए अंत में रेखांकित किया कि पुलिस बल भी एक संदर्भ हैं, एक वार्ताकार जिस पर भरोसा किया जा सकता है।
संत पापा ने कहा, “लोग कुछ जानकारी हासिल करने के लिए, छोटी अप्रत्याशित घटनाओं के लिए, या असुविधा व्यक्त करने के लिए आपकी ओर रुख करते हैं, या क्योंकि, हाशिए पर महसूस करते हुए, वे थोड़ी समझ और सहानुभूति की तलाश में हैं। क्योंकि लोग जानते हैं कि "जहाँ वर्दी है, वहाँ आप पर भरोसा किया जा सकता है" और ये बहुत महत्वपूर्ण है।”
अपने संदेश को विराम देते हुए संत पापा ने पुनः उन्हें और समस्त परिवार को धन्यवाद दिया और अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया। उन्हें माता मरिया और उनके संरक्षक संत माइकेल महादूत की मध्यस्थता में समर्पित किया। संत पापा ने अपने लिए प्रार्थना करने का आग्रह करते हुए उनसे विदा ली।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here