संत पापा फ्राँसिस ने पीड़ित यूक्रेन और पवित्र भूमि को याद किया
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बुधवार 14 फरवरी 2024 : "आज चालीसा शुरू हो रहा है, आइए, हम इस समय को हृदयपरिवर्तन और आंतरिक नवीकरण के अवसर के रूप में, ईश्वर के वचन को सुनने के लिए, अपने जरूरतमंद भाइयों और बहनों की देखभाल करने हेतु यात्रा करने के लिए तैयार करें, जिन्हें इसकी बहुत आवश्यकता है।"
इस विचार के साथ, संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत पापा पॉल षष्ट्म सभागार में बुधवारीय आम दर्शन समारोह में युद्ध से पीड़ित सभी लोगों के साथ निकटता के लिए अपनी नवीनतम अपील शुरू की। उन्होंने कहा, "आइए, हम पीड़ित यूक्रेन, फिलिस्तीन और इज़राइल को कभी न भूलें, जिन्होंने इतना कष्ट सह रहे हैं। आइए, हम इन भाइयों और बहनों के लिए प्रार्थना करें जो युद्ध से पीड़ित हैं।"
इसके बाद संत पापा ने सभी को "हृदयपरिवर्तन की इस प्रक्रिया को जारी रखने, ईश्वर के वचन को सुनने और हमारे जरूरतमंद भाइयों और बहनों की देखभाल करने के लिए आमंत्रित किया।
संत पापा ने कहा, "आइए, हम अपनी मदद जारी रखें और प्रार्थना तेज करें, खासकर दुनिया में शांति का उपहार मांगने के लिए।"
इसके अलावा, पोलिश भाषी तीर्थयात्रियों का अभिवादन करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने पोलिश विश्वासियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने यूक्रेन की मदद के लिए आज सभी पोलिश गिरजाघरों में धन संचयन का आयोजन किया और इसमें भाग ले रहे हैं।
उन्होंने कहा, "इतने सारे युद्धों के सामने, आइए, हम जरूरतमंद लोगों के लिए अपना दिल बंद न करें," "प्रार्थना, उपवास और दान शांति स्थापित करने का तरीका हो सकता है।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here