संत पापा फ्राँसिस ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति माइली से मुलाकात की
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 12 फरवरी 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघऱ में संत घोषणा पवित्र मिस्सा बलिदान की अध्यक्षता की। इस अवसर पर संत पापा ने राष्ट्रपति जेवियर जेरार्दो माइली से मुलाकात की।
संत पापा ने संत मारिया अंतोनिया डी सैन जोस डी पाज़ वाई फिगुएरोआ को संत घोषित किया, जिन्हें दुनिया भर में "मामा अंतुला" के नाम से जाना जाता है, वे अर्जेंटीना पहली महिला संत बन गईं।
सोमवार को अर्जेंटीना के संत पापा ने वाटिकन के प्रेरितिक भवन में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर जेरार्दो माइली का स्वागत किया। राष्ट्रपति माइली के साथ उनकी बहन करीना माइली भी थीं, जो अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं। ब्यूनस आयर्स के 53 वर्षीय मूल निवासी ने 10 दिसंबर, 2023 को राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार, राष्ट्रपति माइली ने बाद में राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात की, उनके साथ राज्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ संबंधों के सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघेर भी थे।
एक प्रेस बयान के अनुसार, "राज्य सचिवालय में हुई सौहार्दपूर्ण चर्चा के दौरान, परमधर्मपीठ और अर्जेंटीना गणराज्य के बीच अच्छे संबंधों और उन्हें और मजबूत करने की इच्छा की सराहना की गई।"
"फिर उन्होंने ने आर्थिक संकट का मुकाबला करने के लिए नई सरकार के कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय विषयों विशेष रूप से चल रहे संघर्षों और राष्ट्रों के बीच शांति के प्रति प्रतिबद्धता पर चर्चा की।"
उपहारों का आदान-प्रदान
उपहारों का पारंपरिक आदान-प्रदान में संत पापा फ्राँसिस ने अपने ढेर सारे दस्तावेज़, शांति के लिए 2024 का संदेश और संत पेत्रुस के बाल्दाचिनो से प्रेरित एक कांस्य पदक दिया।
राष्ट्रपति ने संत पापा को, अर्जेंटीना के विशेष मिठाइयों के अलावा, चांसलर जोस मारिया गुटिरेज़ के जुआन बॉतिस्ता अल्बर्डी को लिखे हस्तलिखित पत्र की एक प्रति वाला एक फ़ोल्डर दिया, जो उन्हें संत पापा के यूरोप में प्रतिनिधि एन्कारगाडो डी नेगोशियोस के रूप में मान्यता देता है (मई 1854) और मामा अंतुला के स्मारक पोस्टकार्ड वाली छवि भी दिया, जिसे अर्जेंटीना डाकघर ने अगस्त 2017 में उनकी धन्य घोषणा के अवसर पर वितरित किया था।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here