खोज

राखबुध को पवित्र मिस्सा के दौरान प्रवचन देते संत पापा फ्रांँसिस राखबुध को पवित्र मिस्सा के दौरान प्रवचन देते संत पापा फ्रांँसिस  (ANSA)

राखबुध मिस्सा में पोप : चालीसा में येसु हृदय की ओर लौटने का निमंत्रण देते हैं

संत पापा फ्राँसिस ने रोम के संत सबीना महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए चालीसा काल की शुरूआत की तथा विश्वासियों का आह्वान किया कि वे येसु का आह्वान सुनें जो हमें “हृदय की ओर लौटने” का निमंत्रण दे रहे हैं।

वाटिकन न्यूज

रोम, बृहस्पतिवार, 15 फरवरी 2024 (रेई) : राखबुध के अवसर पर ख्रीस्तयाग प्रवचन में संत पापा ने कहा, “चालीसा काल के आरम्भ में येसु हम प्रत्येक को बुलाते हैं कि हम “अपने आंतरिक कमरे में जाएँ।”

उन्होंने कहा, "अपने भीतर के कमरे में जाने का मतलब है दिल में लौटना... बाहर से भीतर जाना, ताकि हमारा पूरा जीवन, जिसमें ईश्वर के साथ हमारा रिश्ता भी शामिल है," हमारे आंतरिक अस्तित्व की वास्तविकता को दर्शाता है।

पोप ने कहा कि चालीसा काल हमें उन सभी मुखौटों और भ्रमों को हटाकर, जिन्हें हम अक्सर पहन लेते हैं, अपने सच्चे स्वरूप में "वापस जाने" का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा, यही कारण है कि "प्रार्थना और विनम्रता की भावना से हम अपने सिर पर राख लेते हैं" - राख हमें याद दिलाती है कि हम धूल हैं, ऐसा धूल जिसे ईश्वर प्यार करते हैं और सुरक्षित रखते हैं: "हमारे सिर पर लगी राख हमें जीवन के रहस्य को फिर से खोजने के लिए आमंत्रित करती है" और हमें यह महसूस कराती कि ईश्वर हमें "अनन्त प्रेम से प्यार करते हैं।"

अपने भाइयों और बहनों से प्यार करने का आह्वान

पोप ने आगे बताया कि ईश्वर हमें प्यार करते हैं उसे महसूस करना, हमें यह देखने में मदद करता है कि हम भी दूसरों को प्यार करने के लिए बुलाये गये हैं।

उन्होंने कहा, प्रार्थना, उपवास और भिक्षा दान की चालीसा काल की पारंपरिक प्रथाएँ, "केवल बाहरी अभ्यास नहीं हैं," बल्कि "ऐसे रास्ते हैं जो हृदय तक, हमारे ख्रीस्तीय जीवन के मूल तक ले जाते हैं।"

प्रभु की आवाज सुनना

पोप फ्राँसिस ने सभी को प्रभु की आवाज सुनने के लिए आमंत्रित किया, जो हमें "अपने आंतरिक कक्ष में जाने," "अपने दिल में लौटने" के लिए कह रहे हैं।

उन्होंने कहा, "कभी-कभी, हमें लगता है कि अब हमारे पास कोई आंतरिक कक्ष नहीं है," खासकर, ऐसी दुनिया में जहाँ सब कुछ "सामाजिक" हो गया है। लेकिन हम प्रत्येक के भीतर निहित गुप्त कक्ष में ही "ईश्वर हमें ठीक करने और शुद्ध करने आते हैं।"

पोप फ्राँसिस ने अनुरोध किया, "आइए हम अपने आंतरिक कक्ष में प्रवेश करें।" "जहाँ प्रभु निवास करते हैं, जहाँ हमारी कमजोरी स्वीकार की जाती और हमसे बिना शर्त प्यार किया जाता है।"

अपने पूरे हृदय से ईश्वर के पास लौटो

पोप ने अपना उपदेश इस अपील के साथ समाप्त किया, "आइए हम पूरे दिल से ईश्वर के पास लौटें!"

उन्होंने चालीसा काल के दौरान विश्वासियों को मौन आराधना के लिए समय निकालने, हमारे जीवन में प्रभु की आवाज सुनने के लिए समय खोजने और "सांसारिक बंधनों से खुद को अलग करने एवं दिल में वापस लौटने से नहीं डरने" के लिए प्रोत्साहित किया, जो अति आवश्यक है।”

अंत में, पोप फ्राँसिस ने कहा, "आइए हम स्वीकार करें कि हम क्या हैं: ईश्वर द्वारा प्यार की गई मिट्टी - और उसके द्वारा ही, हम पाप की राख से येसु मसीह और पवित्र आत्मा में नये जीवन के लिए पुनःजन्म लेंगे।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 February 2024, 15:48