ब्रज़ीलियाई काथलिकों से संत पापा: भाईचारा हर विभाजन को ठीक कर सकता है
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बुधवार 14 फरवरी 2024 : कलीसिया राख बुधवार की धर्मविधि के साथ चालीसा काल की शुरुआत करती है, ब्राजील के धर्माध्यक्षों ने अपने वार्षिक बंधुत्व अभियान का 60 वां संस्करण शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य खाद्य असुरक्षा का सामना करने वाले लगभग 33 मिलियन ब्राज़ीलियाई लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को जारी एक संदेश के जरिए बंधुत्व अभियान के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया।
उन्होंने 60 साल पुराने अभियान को बढ़ावा देने के लिए ब्राजील के धर्माध्यक्षों को धन्यवाद दिया, जो उन्होंने कहा कि सभी को सहायता की आवश्यकता वाले लोगों के लिए ठोस सहायता और आध्यात्मिक समर्थन प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
सच्चे विश्व बंधुत्व का निर्माण
इस वर्ष की पहल का शीर्षक है, "बंधुत्व और सामाजिक मित्रता" और आदर्श वाक्य "आप सभी भाई और बहन हैं" है, जो संत मत्ती के सुसमाचार में अपने शिष्यों के लिए येसु के शब्दों से लिया गया है।
संत पापा ने कहा, "भाइयों और बहनों के रूप में, हमें एक सच्चे सार्वभौमिक भाईचारे का निर्माण करने के लिए आमंत्रित किया जाता है जो समाज में हमारे जीवन और पृथ्वी पर हमारे अस्तित्व को बढ़ाता है, हमारे सामान्य घर और स्वर्ग की ओर अपनी दृष्टि को हटाये बिना, जहां अपने बच्चों के रूप में पिता हम सभी का स्वागत करेंगे।"
संत पापा फ्राँसिस ने अफसोस जताया कि हमारे दैनिक अनुभव से कई "स्वार्थ की छाया और संकेत" का पता चलता है जो भूख और गरीबी का सामना करने वाले लोगों में प्रकट होते हैं। इसलिए उन्होंने सभी को उन लोगों के प्रति अपना प्यार बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया जिन्हें हम "अपने हितों की दुनिया" का हिस्सा मानने के लिए संघर्ष करते हैं।
सभी विभाजनों पर काबू पाना
संत पापा ने आशा व्यक्त की कि ब्राज़ील में कलीसिया अपनी चालीसा यात्रा के दौरान बहुत अधिक फल प्राप्त कर सकती है।
उन्होंने कहा, "मेरी हार्दिक इच्छा है कि बंधुत्व अभियान एक बार फिर इस प्यारे राष्ट्र के व्यक्तियों और समुदायों को हर विभाजन, उदासीनता, नफरत और हिंसा पर काबू पाकर हमारे प्रभु येसु मसीह के सुसमाचार में रूपांतरण की प्रक्रिया में मदद कर सके।"
संत पापा फ्राँसिस ने ब्राजील के विश्वासियों को देश की संरक्षिका अपारसिदा की माता मरियम के संरक्षण में सौंपा और उन्हें अपने लिए प्रार्थना करने का निवेदन करते हुए संदेश समाप्त किया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here