खोज

2024.03.16 मोन्सिन्योर कमिल्लो फारेसिन संस्थान के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस 2024.03.16 मोन्सिन्योर कमिल्लो फारेसिन संस्थान के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

संत पापा फ्राँसिसः 'हमेशा सबसे नीचे तबके के लोगों के साथ रहें!'

मोन्सिन्योर कमिल्लो फारेसिन संस्थान की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ पर सदस्यों को संबोधित करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने संस्थान द्वारा "सबसे नीचे तबके के लोगों के साथ काम करने" और "एक साथ काम करने" की उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 16 मार्च 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 16 मार्च को वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में मोनसिन्योर कमिल्लो फारेसिन संस्थान की स्थपना की बीसवीं वर्षगांठ पर सदस्यों से मुलाकात की। संत पापा फ्राँसिस के संदेश, राज्य सचिवालय के अधिकारी मोन्सिन्योर चम्पानेल्ली ने पढ़ सुनाया।

संत पापा ने संस्थान की बीसवीं वर्षगांठ के अवसर पर वाटिकन में सहृदय स्वागत करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। संत पापा ने कहा कि वे संस्थान धर्माध्यक्ष कमिल्लो फारेसिन के नक्शेकदम पर चलते हुए गरीबों की सेवा में बीस साल बिताया है।

गैर-लाभकारी संगठन धर्माध्यक्ष कमिल्लो फारेसिन, एक इतालवी सलेसियन मिशनरी से प्रेरणा लेता है, जो ब्राजील के गुइरेटिंगा के धर्माध्यक्ष थे, वे मिशनरी संवेदनशीलता और ईश्वरीय विधान में विश्वास का एक उदाहरण थे और साथ ही उनके दो भाइयों में से एक धर्मप्रांतीय पुरोहित डॉन जोवानी बतिस्ता और दूसरा डॉन सान्तो, एक सलेसियन मिशनरी थे।

 "हमेशा सबसे नीचे तबके के लोगों के साथ रहो!"

बीस साल पहले स्थापित, संस्थान विशेष रूप से ब्राजील और इटली में सक्रिय है, जो शिक्षा, सामाजिक सहायता, स्वास्थ्य देखभाल जैसे विविध क्षेत्रों में समाज के सबसे कमजोर लोगों के साथ काम कर रहा है और सम्मानजनक जीवन की स्थिति और नौकरी के अवसर प्रदान कर रहा है।

अपने संबोधन में, संत पापा फ्राँसिस ने धर्माध्यक्ष कमिल्लो के उदाहरण का अनुसरण करते हुए, "गरीब से गरीब" लोगों के साथ काम करने की उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला, विशेष रूप से सबसे गरीब समुदायों में उनकी उपस्थिति के माध्यम से: "उन्होंने हमारे लिए जो छोड़ा वह अनुकरण करने के लिए एक महान उदाहरण है: "हमेशा सबसे नीचे तबके के लोगों के साथ रहो!”

संत पापा ने कहा, "यह भाइयों और बहनों की वास्तविक जरूरतों की 'नब्ज' को महसूस करने का यही एकमात्र तरीका है जो प्रभु हमारे मार्ग में रखते हैं।"

एक साथ काम करना: जीवित सुसमाचार की उद्घोषणा

संत पापा फ्राँसिस ने "एक साथ काम करने" के महत्व पर भी जोर दिया और संस्थान के सदस्यों से दूसरों के साथ "हमेशा तालमेल बनाए रखने" का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ''यह सही रास्ता है। एक साथ काम करना, वास्तव में, अपने आप में जीवंत सुसमाचार की उद्घोषणा है और आपके लिए, संसाधनों को अनुकूलित करने का एक सटीक तरीका होने के अलावा, यह दया और सहभागिता में प्रशिक्षण का एक तरीका है।''

संत पापा फ्राँसिस ने संस्थान के सदस्यों को उनके काम के लिए धन्यवाद देते हुए और उनसे "धर्माध्यक्ष कमिल्लो फारेसिन के महान और उदार मिशनरी हृदय की स्मृति" को जीवित रखने के लिए कहकर अपनी टिप्पणी समाप्त की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 March 2024, 15:13