खोज

प्रधानमंत्री द्वारा पद छोड़ने की प्रतिज्ञा के बाद, हैती की राजधानी में असहज चुप्पी प्रधानमंत्री द्वारा पद छोड़ने की प्रतिज्ञा के बाद, हैती की राजधानी में असहज चुप्पी 

पोप ने हैती में अपहृतों की रिहाई पर राहत व्यक्त की

पोप फ्राँसिस ने हैती में छः अपहृतों में से एक शिक्षक और चार धर्मसमाजियों की रिहाई पर संतोष व्यक्त की। उन्होंने बाकी अपहृत लोगों की रिहाई की अपील की और युद्धग्रस्त यूक्रेन, फिलिस्तीन और इज़राइल, दक्षिण सूडान और सीरिया के लिए प्रार्थना की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, रविवार, 17 मार्च 2024 (रेई) : संत पापा ने कहा, “मुझे यह जानकर राहत महसूस हुआ कि हैती में पिछले 23 फरवरी को पवित्र हृदय के धर्मबंधुओं के धर्मसंघ से अपहृत एक शिक्षक और छह धर्मसंघियों को रिहा कर दिया गया है।”

उन्होंने रिहाई की अपील करते हुए कहा, “मैं अपील करता हूँ कि हिंसा से प्रभावित उस प्रिय देश में अभी भी अपहृत दो धर्मसमाजियों और अन्य सभी लोगों को यथाशीघ्र रिहा किया जाए। मैं सभी राजनीतिक और सामाजिककर्ताओं को आमंत्रित करता हूँ कि वे किसी भी विशेष फायदे को त्याग दें और आमहित की तलाश में एकजुटता की भावना से खुद को प्रतिबद्ध करें, एक ऐसे देश की ओर शांतिपूर्ण परिवर्तन का समर्थन करें जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद से ठोस सुविधाओं द्वारा, संस्थाएँ अपने नागरिकों के बीच व्यवस्था और शांति वापस लाने में सक्षम हो सकें।"

युद्ध पीड़ित देशों के लिए प्रार्थना

संत पापा ने युद्धग्रस्त देशों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, “हम यूक्रेन, फिलिस्तीन और इजराइल एवं सूडान में युद्ध से पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना जारी रखें।”

तत्पश्चात् उन्होंने रोम, इटली एवं विश्व के विभिन्न हिस्सों से आये सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया।

संत पापा ने रोम मैराथन में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों का विशेष रूप से अभिवादन किया, जो खेल एवं भ्रातृत्व का एक पारंपरिक उत्सव है। इस वर्ष भी, एथलेटिका वाटिकाना की पहल पर, कई एथलीट "एकजुटता दौड़" में शामिल हुए हैं, जो बांटने के गवाह बन रहे हैं।

और अंत में, अपने लिए प्रार्थाना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 March 2024, 14:52