रफाह में अपने मृत प्रियजनों के लिए शोक मनाते फिलीस्तीनी रफाह में अपने मृत प्रियजनों के लिए शोक मनाते फिलीस्तीनी  (ANSA)

पोप फ्राँसिस : आइये, हम मध्यपूर्व में युद्ध को न कहें

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने विश्वासियों का अभिवादन किया एवं विभिन्न घटनाओं की याद की। पोप ने गाजा में तत्काल युद्धविराम के लिए हार्दिक अपील की है, ताकि इजरायली बंधकों को मुक्त कराया जा सके और फिलिस्तीनी लोगों को तत्काल आवश्यक सहायता मिल सके।

वाटिकन न्यूज

संत पापा ने फिलीस्तीन और इस्राएल की याद करते हुए कहा, “हर दिन मैं फ़िलिस्तीन और इज़राइल में चल रही शत्रुता के कारण लोगों की पीड़ा को दर्द के साथ याद करता हूँ। हजारों मृत, घायल, विस्थापित, अत्यधिक क्षति का दर्द और इसका छोटे एवं असहाय लोगों पर भयानक परिणाम होता है, जो अपने भविष्य को समझौता करके देख रहे हैं। मैं अपने आपसे सवाल करता हूँ : क्या हम सचमुच सोचते हैं कि इस तरह हम एक बेहतर विश्व का निर्माण कर सकते हैं, क्या हम सचमुच मानते हैं कि हम शांति प्राप्त कर सकते हैं? हम सभी कहें, बस, कृपया रूक जाइये! कृपया, रुकिये! मैं गाजा और पूरे क्षेत्र में तत्काल युद्धविराम के लिए बातचीत जारी रखने को प्रोत्साहित करता हूँ, ताकि बंधकों को तुरंत मुक्त किया जा सके और उनके प्रियजनों को लौटाया जा सके जो बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं, और आम नागरिकों को आवश्यक एवं तत्काल मानवीय सहायता तक सुरक्षित पहुँच मिल सके।” और पीड़ित यूक्रेन को न भूलें, जहाँ हर दिन कई लोग मरते हैं। वहाँ बहुत पीड़ा है।

निरस्त्रीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

निरस्त्रीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस जिसको 5 मार्च को मनाया जाएगा, संत पापा ने कहा, “5 मार्च निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता के लिए दूसरा अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। सैन्य व्यय पर कितने संसाधन बर्बाद होते हैं, जो वर्तमान स्थिति के कारण, दुर्भाग्य से बढ़ता ही जा रहा है! मुझे पूरी उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह समझेगा कि निरस्त्रीकरण सबसे पहले एक कर्तव्य है, निरस्त्रीकरण एक नैतिक कर्तव्य है।

संत पापा ने कहा, “आइए, इसे अपने दिमाग में बिठा लें। और इसके लिए राष्ट्रों के वृहद परिवार के सभी सदस्यों की ओर से भय के संतुलन से विश्वास के संतुलन की ओर बढ़ने के साहस की आवश्यकता है।”

तत्पश्चात् संत पापा ने रोम, इटली एवं विश्व के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया।

संत पापा ने यूक्रेन के युवाओं का विशेष रूप से अभिवादन किया। उन्होंने कहा, “मैं यूक्रेन के युवाओं का स्नेहपूर्ण अभिनंदन करता हूँ जिन्हें संत इजिदियो समुदाय ने "बुराई पर अच्छाई द्वारा जीत पाये। प्रार्थना, गरीब, शांति" विषय पर बैठक के लिए बुलाया है।” उन्होंने कहा, “प्रिय युवाओ, उन लोगों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद जो युद्ध से सबसे अधिक पीड़ित हैं।”

और अंत में, अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगल कामनाएँ अर्पित की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 March 2024, 15:12