जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से वाटिकन में मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से वाटिकन में मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा फ्राँसिस ने जर्मन चांसलर से मुलाकात की

संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से वाटिकन में मुलाकात की तथा उनके साथ यूक्रेन और मध्यपूर्व में युद्ध एवं शरणार्थी संकट के बारे बातें की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 2 मार्च 2024 (रेई) : पोप फ्राँसिस ने वाटिकन में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ का स्वागत किया। हालाँकि दोनों 2023 की शुरुआत में पोप बेनेडिक्ट 16वें के अंतिम संस्कार में पहले भी मिल चुके हैं, यह उनका पहला निजी कार्यक्रम था। उन्होंने फोन पर भी बात की हैं - उदाहरण के लिए, दो साल पहले यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद।

पोप के साथ मुलाकात के बाद, चांसलर स्कोल्ज़ ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात की।

उन्होंने वाटिकन की यात्रा के बाद कहा, "मैं पोप के साथ व्यापक बातचीत के लिए बहुत आभारी हूँ।"

स्कोल्ज़ ने शनिवार दोपहर पत्रकारों को दिए एक बयान में कहा, "हमने स्वाभाविक रूप से हमारे समय की प्रमुख चुनौतियों और समस्याओं पर भी चर्चा की और उन विषयों पर बात की जो हम सभी को चिंतित करते हैं।" फिर उन्होंने विषयों को सूचीबद्ध किया:

"यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता, इस युद्ध में पहले ही कई मौतें हो चुकी हैं, और यूक्रेन की स्वतंत्रता और स्वतंत्रता के लिए खतरा है। हमने मध्य पूर्व में युद्ध पर भी चर्चा की और बताया कि हम अपनी दुनिया में शांति और सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं।"

चर्चा के तहत अन्य "बड़े सवालों" में "प्रवासन और न्याय एवं सह-अस्तित्व का सवाल" शामिल है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है: "राज्य सचिवालय में गर्मजोशी भरी बातचीत के दौरान, वाटिकन और जर्मनी के बीच अच्छे संबंधों और उपयोगी सहयोग पर संतुष्टि व्यक्त की गई, और जर्मन समाज में ख्रीस्तीय धर्म के महत्व पर जोर दिया गया।"

स्कोल्ज़ ने पोप को जर्मनी में आयोजित होनेवाली आगामी यूरोपीय चैम्पियनशिप की आधिकारिक फुटबॉल भेंट की, साथ ही एक सफेद चीनी मिट्टी का भालू भी दिया जिस पर जर्मन ध्वज बना हुआ था।

पोप ने राजनेता को "सामाजिक प्रेम" नामक एक कांस्य कलाकृति दी। इसमें एक बच्चे को दूसरे बच्चे को खड़े होने में मदद करते हुए दिखाया गया है। कांस्य कृति पर शिलालेख "अमारे अयुतारे" (प्यार करने के लिए मदद) अंकित है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 March 2024, 15:36