पवित्र भूमि में काथलिकों से संत पापा: दर्द में बोए गए बीजों से आशा अंकुरित होवे
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बुधवार 27 मार्च 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने पवित्र भूमि में काथलिकों को पत्र लिखकर उन्हें आश्वासन दिया है कि वे प्रतिदिन उनके विचारों और प्रार्थनाओं में शामिल हैं।
वे लिखते हैं, "पवित्र भूमि में रहने वाले प्रिय काथलिक विश्वासियों, मैं आपके विभिन्न संस्कारों में आप सभी को गले लगाता हूँ," उन्होंने आगे कहा, " विशेष तरीके से, मैं उन लोगों को गले लगाता हूँ जो युद्ध की संवेदनहीन त्रासदी से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं: बच्चों से उनका भविष्य लूट लिया गया, जो शोक मनाते हैं और दर्द में हैं, और वे सभी जो खुद को पीड़ा और निराशा का शिकार पाते हैं।''
बुधवार को जारी अपने पत्र में, संत पापा ने उन लोगों के लिए ईस्टर के विशेष महत्व पर गौर किया जो येसु के जीवन, मृत्यु और पुनरुत्थान के पवित्र स्थानों में रहते हैं।
ख्रीस्तियों की उन भूमियों में रहने की इच्छा को स्वीकार करते हुए, जहां वे सदियों से रहते आए हैं, संत पापा फ्राँसिस कहते हैं कि यह अच्छा है और उन्हें वहीं रहना चाहिए। उनके विश्वास, दान और आशा के लिए संत पापा उन्हें धन्यवाद देते हैं।
संत पापा 2014 में पवित्र भूमि की अपनी तीर्थयात्रा को याद करते हैं और संत पॉल षष्टम के शब्दों को दोहराते हैं, जिन्होंने मध्य पूर्व में शांति और सुरक्षा और मानवीय मूल्यों के लिए "निरंतर और गंभीर खतरे" की चेतावनी दी थी, जिसमें निरंतर तनाव शामिल था।
संत पापा फ्राँसिस ने "हमारे मुक्तिदाता के स्थानों" की रक्षा करने में मध्य पूर्व में ख्रीस्तियों की भूमिका पर प्रकाश डाला, साथ ही साथ "प्रभु के दुखभोग के रहस्य के लिए [उनके] कष्टों के माध्यम से उनके स्थायी साक्ष्य" पर भी प्रकाश डाला। वे लिखते हैं, "नए सिरे से उठने और आगे बढ़ने की आपकी क्षमता से आपने घोषणा की है और घोषणा करते रहेंगे, कि क्रूस पर चढ़ाए गए प्रभु मृतकों में से जी उठे।"
संत पापा पवित्र भूमि के ख्रीस्तियों के लिए की गई प्रार्थना को उनके साथ साझा करते हैं:
प्रभु, आप हमारी शांति हैं। (एफे 2:14-22) आपने शांतिदूतों को आशीर्वाद देने की घोषणा की। (मत्ती 5:9) मानव हृदयों को घृणा, हिंसा और बदले की भावना से मुक्त करें। हम आपके उदाहरण को देखते हैं और हम आपका अनुसरण करते हैं, आप दयालु, नम्र और दिल के कोमल हैं। (सीएफ. मत्ती 11:29) आपके साथ नए सिरे से उभरने की आशा को कोई हमारे दिलों से न छीन ले। हम धर्म, जातीयता या राष्ट्रीयता के भेदभाव से परे, हमारे बीच सबसे कमजोर लोगों से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और गरीबों तक हर पुरुष, महिला और बच्चे की गरिमा की रक्षा करने से कभी ना थकें।
उन्हें एक बार फिर आश्वस्त करते हुए कि वे अकेले नहीं हैं, संत पापा ने वादा किया कि विश्वव्यापी कलीसिया "प्रार्थना और व्यावहारिक दान" के माध्यम से एकजुटता प्रदर्शित करेगी।
वे लिखते हैं, "जल्द ही हम तीर्थयात्रियों के रूप में आपके बीच लौटने, आपके करीब आने, आपको गले लगाने, आपके साथ भाईचारे की रोटी तोड़ने और उन आशाओं के कोमल अंकुरों पर विचार करने की आशा करते हैं जो उन बीजों से फूटते हैं जिन्हें आप दर्द में बो रहे हैं और धैर्य के साथ पोषण कर रहे हैं।"
फिर, लोगों के बीच उनके काम के लिए "धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और धर्मसमाजियों" को धन्यवाद देने के बाद, संत पापा प्रार्थना करते हैं कि काथलिकों और अन्य ख्रीस्तियों के बीच "दुःख की भट्ठी में... एकता का अनमोल सोना शुद्ध होवे और चमके।" जिनके प्रति वे अपनी "आध्यात्मिक निकटता और प्रोत्साहन" व्यक्त करते हैं और उन्हें अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हैं।
अपने पत्र को समाप्त करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने पवित्र भूमि में काथलिकों से "आपकी भूमि की बेटी" धन्य कुंवारी मरियम की सुरक्षा का आह्वान किया।
और वे दुनिया भर के ख्रीस्तियों से आह्वान करते हैं कि वे "आपके लिए अपना ठोस समर्थन प्रकट करें और अथक प्रार्थना करें कि आपकी प्रिय भूमि के सभी लोग अंततः शांति से रह सकें।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here