खोज

पवित्र गुरुवार को संत पापा: 'ईश्वर माफ करने से कभी नहीं थकते'

रोम में रेबिबिया जेल के महिला अनुभाग में प्रभु भोज समारोह में संत पापा फ्राँसिस ने याद दिलाया कि हम प्रभु से क्षमा मांगते हुए कभी नहीं थकें और उनकी तरह सेवा करना सीखें।

वाटिकन न्यूज

रोम, शुक्रवार 29 मार्च 2024 : जेल में प्रभु भोज का समारोह मनाने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने पवित्र गुरुवार की दोपहर को रोम में रेबिबिया सुधार विभाग के महिला अनुभाग का दौरा किया।

उन्होंने पवित्र मिस्सा समारोह की अध्यक्षता की और जेल के बाहरी क्षेत्र में एकत्र हुए बारह कैदियों, गार्डों और अधिकारियों के पैर धोने की रस्म पूरी की।

अपने संक्षिप्त उपदेश में, संत पापा ने अपने दुःखभोग की पूर्व संध्या पर येसु के अंतिम भोज के दो एपिसोड पर ध्यान केंद्रित किया।

सेवा का मार्ग

संत पापा फ्राँसिस ने कहा, कि भोजन के दौरान, येसु ने शिष्यों के पैर धोने के लिए स्वयं को नम्र किया। ऐसा करके, "वह हमें समझाते हैं कि उनका क्या मतलब था जब उन्होंने कहा था: 'मैं सेवा करवाने नहीं, बल्कि सेवा करने आया हूँ।"

संत पापा ने कहा, येसु का यह विनम्र भाव, "हमें सेवा का मार्ग सिखाता है।"

येसु सदैव क्षमा करते हैं

इसके बाद संत पापा फ्राँसिस ने लालच और स्वार्थ से प्रेरित यूदस के विश्वासघात के बारे में बात की। संत पापा ने कहा कि, यूदस की कहानी हमें दिखाती है कि प्रभु हमेशा हमारे पापों को माफ कर देते हैं, और "वे केवल यह चाहते हैं कि हम उनसे माफी मांगे।"

रेबिबिया जेल में अपने आगमन पर संत पापा फ्राँसिस

दरअसल, उन्होंने जोर देकर कहा, "येसु माफ करने से कभी नहीं थकते: हम ही हैं जो माफी मांगते थक जाते हैं।"

“हम सभी की अपनी छोटी या बड़ी असफलताएँ होती हैं, हर किसी की अपनी कहानी होती है। लेकिन प्रभु हमेशा अपनी बाहें फैलाकर हमारा इंतजार करते हैं और हमें माफ करते नहीं थकते।''

इसलिए, अंत में संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को प्रोत्साहित किया कि वे प्रभु से अनुग्रह मांगें कि हम उनसे क्षमा मांगते न थकें और हममें सेवा करने की भावना को विकसित करें।

बारह कैदियों के पैर धोना

प्रवचन समाप्त करने के बाद, संत पापा फ्राँसिस ने विभिन्न देशों की बारह महिला कैदियों के पैर धोए।

पवित्र मिस्सा समाप्त होने के बाद उन्होंने जेल के कैदियों और कर्मचारियों से मुलाकात की। उनका स्वागत उत्पादित कृषि उत्पादों के साथ-साथ क्रोकेट और मोतियों से बनी इंद्रधनुषी रंग की माला, दो स्वागत करने वाले हाथों की छवि वाले दो स्टोल और एक सूरजमुखी के साथ किया गया, जो जेल में हार और सिलाई कार्यशालाओं में काम करने वाले कैदियों द्वारा बनाया गया था।

संत पापा ने रेबिबिया के निदेशक और कर्मचारियों को माता मरिया की एक पेंटिंग दी जो उन्हें उपहार के रूप में मिली थी।

संत पापा फ्राँसिस की 2015 में रेबिबिया जेल की पहली यात्रा

संत पापा फ्राँसिस ने 2013 में परमाध्यक्ष बनने के बाद से जेल, देखभाल सुविधा या शरणार्थी केंद्र में पवित्र गुरुवार का मिस्सा समारोह को अनुष्ठान किया है, जबकि उनके हाल के पूर्ववर्तियों ने रोम में संत पेत्रुस महागिरजाघर या संत जॉन लातेरन महागिरजाघर में पुरोहितों के पैर धोए थे।

इस अवसर पर रेबिबिया परिसर में यह उनकी दूसरी यात्रा थी। वह पहली बार 2015 में वहां गए थे, पुरुष और महिला कैदियों से मुलाकात की थी और 12 कैदियों और एक बच्चे का पैर धोए थे।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 March 2024, 13:53