खोज

प्रवासी डेरियन जंगल से होकर अपना रास्ता बना रहे हैं प्रवासी डेरियन जंगल से होकर अपना रास्ता बना रहे हैं  (AFP or licensors)

संत पापा फ्राँसिस: प्रवासी हमें ख्रीस्तीय के रूप में चुनौती देते हैं

संत पापा फ्राँसिस ने पनामा के धर्माध्यक्षों के साथ-साथ कोलंबिया और कोस्टा रिका के सीमावर्ती क्षेत्रों के धर्माध्यक्षों से पनामा और कोलंबिया के बीच डेरियन गैप से गुजरने वाले प्रवासियों और शरणार्थियों के प्रति "उदासीनता को मिटाने" का आग्रह किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 20 मार्च 2024 : येसु से शिष्यों के प्रश्न के उत्तर में, "आप कहाँ चाहते हैं कि हम आपके लिए फसह का भोजन तैयार करें?" कोलंबिया और कोस्टा रिका की सीमा के धर्माध्यक्षो और पनामा के धर्माध्यक्षों ने प्रतिक्रिया दी है, "डेरियन [क्षेत्र] में, हमारे प्रवासी भाइयों और बहनों के साथ।"

संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को जारी धर्माध्यक्षों को एक संदेश में कहा, "वे आंसुओं और मौत के समुद्र के तट पर हमारा इंतजार कर रहे हैं, जो सबसे विविध अक्षांशों के पुरुषों और महिलाओं, वयस्कों और बच्चों को एकत्रित करता है।”

तीन देशों के धर्माध्यक्ष पनामा में "हमारे प्रवासी भाइयों और बहनों के साथ ईस्टर" नामक एक बैठक के लिए मिले हैं, जिसमें विशेष रूप से उन सैकड़ों हजारों प्रवासियों के लिए कलीसियाई प्रेरितिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया गया है जो खतरनाक "डेरियन गैप" को पार करने का प्रयास करते हैं जो मध्य और दक्षिणी अमेरिका को जोड़ता है ।

2023 में, 500,000 से अधिक प्रवासियों के कोलंबिया और पनामा के बीच जंगल गलियारे को पार करने का अनुमान है। 2024 में और अधिक खतरनाक यात्रा करने की उम्मीद है।

धर्माध्यक्षों को अपने संदेश में, संत पापा फ्राँसिस ने लैटिन अमेरिका और कैरेबियन में कलीसिया के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा सीमाओं के बिना कलीसिया और सभी की मां बनने की मांग की है।

ख्रीस्तियों के लिए एक चुनौती

संत पापा ने कहा, "प्रत्येक शरणार्थी और प्रवासी जो अपनी मातृभूमि छोड़ता है, ख्रीस्तीय के रूप में हमें चुनौती देता है।" उन्होंने "डेरियन को रक्तरंजित करने वाली उदासीनता" पर अफसोस जताया, जो हमारे शहरों में "मेहमाननवाज बिरादरी" के साथ मौजूद है।

संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "मैं आपको इस उदासीनता को मिटाने के लिए अथक प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित करता हूँ, ताकि जब कोई प्रवासी भाई या बहन आए, तो उन्हें कलीसिया में एक ऐसा स्थान मिलेगा जहां उन्हें न्याय नहीं किया जाएगा, बल्कि उनका स्वागत किया जाएगा।" जहां उनकी भूख और प्यास बुझ सकती है और आशा पुनर्जीवित हो सकती है।”

संत पापा ने धर्माध्यक्षों से आग्रह किया कि वे प्रवासियों की उपेक्षा न करें, साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से "प्रवास न करने के अधिकार" के दीर्घकालिक समाधान की दिशा में काम करने का आह्वान किया।

संत पापा फ्राँसिस ने उन पुरोहितों और प्रेरितिक कार्यकर्ताओं की आवश्यकता पर जोर दिया जो प्रवासियों के करीब रहने के लिए स्थापित प्रथाओं से परे जाने के लिए तैयार हैं, "क्योंकि वे जानते हैं कि केवल अपने लोगों के साथ ईश्वर की लय में चलने से ही पारंपरिक बाधाओं से पार करना संभव होगा और हमारे प्रवासी भाइयों और बहनों के साथ मिलकर आशा के रास्ते पर ले जाया जाना मुमकिन होगा ।''

अपने संदेश को समाप्त करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने जोर देकर कहा, "हम एक ऐसी कलीसिया का निर्माण करते हैं जो बिना किसी भेदभाव के और बिना किसी को छोड़े सभी का स्वागत करने, सुरक्षा करने, बढ़ावा देने और एकीकृत करने के लिए तैयार है, सभी की भलाई और हमारे सामान्य घर की सुरक्षा के लिए प्रत्येक के काम और व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के माध्यम से अपना योगदान देने के अधिकार को पहचानती है।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 March 2024, 15:56