संत पापा ने यूक्रेन और पवित्र भूमि के युद्ध को संत जोसेफ को समर्पित किया
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बुधवार 20 मार्च 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अंत में यूक्रेन और पवित्र भूमि के लिए प्रार्थना के अनुरोध को नवीनीकृत किया, और लड़ाई को समाप्त करने के लिए अपील शुरू की। राज्य सचिवालय के फादर पियरलुइजी जिरोली से तैयार की गई धर्मशिक्षा को पढ़ने के लिए कहा। बाद संत पापा इताली भाषी तीर्थयात्रियों और विश्वासियों का अभिवादन के लिए मंच पर आये और कहा, "हम यूक्रेन और पवित्र भूमि, फिलिस्तीन, इज़राइल के युद्धग्रस्त लोगों को संत जोसेफ को समर्पित करते हैं, जो युद्ध की भयावहता से बहुत पीड़ित हैं।"
19 मार्च को विश्वव्यापी कलीसिया द्वारा संत जोसेफ का पर्व मनाए जाने के एक दिन बाद, युद्ध को समाप्त करने के लिए संत पापा फ्राँसिस की यह नवीनतम अपील थी।
अपने पूरे परमाध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान, संत पापा के दिल में धन्य माता मरिया के पति संत जोसेफ के लिए एक विशेष स्थान रहा है, उन्होंने 1 जनवरी 2020 से 8 दिसंबर 2021 तक संत जोसेफ को समर्पित एक विशेष वर्ष घोषित किया है।
'युद्ध ख़त्म करने के लिए बातचीत करें'
"आइए हम कभी न भूलें," संत पापा ने दोहराया, "युद्ध हमेशा हार होता है। युद्ध में कोई आगे नहीं बढ़ सकता।"
उन्होंने जोर देकर कहा, "हमें युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। आइए हम इसके लिए प्रार्थना करें।"
"कोई भी जीवन का स्वामी नहीं है"
इससे पहले, 24 मार्च को राष्ट्रीय जीवन दिवस मना रहे पोलिश तीर्थयात्रियों को बधाई देते हुए, फादर जिरोली ने संत पापा फ्राँसिस के सपने का उल्लेख किया, "कुछ साल पहले यूरोप के बारे में लिखते हुए व्यक्त किया था कि पोलैंड एक ऐसी भूमि है जो जीवन के हर पल में जीवन की रक्षा करती है। "यह, मां के गर्भ में शुरु होता है तब से लेकर इसके प्राकृतिक अंत तक होता है।" "कोई भी जीवन का स्वामी नहीं है, न तो अपना और न ही दूसरों का।"
अंत में संत पापा फ्राँसिस ने सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here