ब्राजील में सामाजिक सप्ताह से पोप : 'आइये गरीबों में येसु का चेहरा देखें'
वाटिकन न्यूज
संत पापा ने पत्र में लिखा, “आइए हम उन लोगों में येसु का चेहरा देखने का प्रयास करें जो सामाजिक अन्याय के कारण गरीबी में रहने के लिए मजबूर हैं, जो हमें उदासीन नहीं रहने के लिए प्रेरित करता, क्योंकि, जैसा कि स्वयं प्रभु ने कहा है: मैं तुमसे सच कहता हूँ, तुमने इन इन सबसे छोटे भाइयों में से किसी एक के लिए कुछ भी किया वह तुमने मेरे लिए किया।''
यही निमंत्रण, पोप फ्राँसिस ने ब्राजील में 20-22 मार्च को छठे ब्राजीलियाई सामाजिक सप्ताह के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एक पत्र में दिया है।
कार्यक्रम का आयोजन ब्राज़ीलियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सामाजिक-परिवर्तनकारी कार्रवाई के राष्ट्रीय आयोग द्वारा किया गया है जिसकी विषयवस्तु है "हम चाहते हैं, ब्राजील में लोगों का अच्छा जीवन"।
"कलीसियाई कार्रवाई" की ओर एक मार्ग
अपने संदेश में, पोप फ्राँसिस ने इस पहल की प्रशंसा की और "बैठक के अच्छे विकास और इसके फल के लिए" अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।
पोप ने आगे कहा, 1991 में अपने पहले संस्करण के बाद से, "ब्राजील के सामाजिक सप्ताह का लक्ष्य 'कलीसिया की कर्रवाई' की दिशा में एक मार्ग बनना है, जो त्याग और उदासीनता की दीवारों को तोड़ने, सबसे गरीब और मौलिक अधिकारों से वंचित लोगों के साथ भूमि, आवास और काम के लिए उनके संघर्ष में आने के लिए प्रतिबद्ध है।"
इसके अलावा, पहल, "एक नई, अधिक एकजुटता-आधारित अर्थव्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों के पुनरुद्धार का प्रस्ताव है जो एक ऐसे समाज के निर्माण में मदद करता है जिसमें राष्ट्र की निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में सच्ची लोकप्रिय भागीदारी होती है।"
ज़मीन, घर, काम
इस अर्थ में, पोप ने कहा कि वे युवा ब्राज़ीलियाई लोगों के साथ मिलकर "क्लारा और फ्राँसिस की अर्थव्यवस्था" को बढ़ावा देने, साथ ही 2014 में लोकप्रिय आंदोलनों की विश्व सभा के प्रतिभागियों को जवाब देने हेतु "एक बहुत ही ठोस इच्छा" के लिए आभारी हैं।
पोप ने कहा कि ठोस इच्छा यह है "जो हर पिता, हर माता अपने बच्चों के लिए चाहता है; एक ऐसी इच्छा जो हर किसी की पहुंच के भीतर होनी चाहिए, लेकिन आज जो "हम देखते हैं, दुःख की बात है कि अधिकांश लोगों के जीवन में : भूमि, घर और नौकरी तेजी से एक वास्तविकता होने के बजाय दूर होती जा रही है।"
एक अधिक न्यायपूर्ण समाज
पोप फ्राँसिस ने आशा व्यक्त की कि कलीसिया के प्रतिनिधियों और जीवन के मुद्दों पर लोगों का एक समूह, ब्राजीलियाई सामाजिक सप्ताह से जुड़ी एक पहल, "मुतिराओ पेला विदा” अधिक न्यायपूर्ण समाज के पक्ष में प्रचुर फल दे सकती है।" जिससे "सार्वभौमिक भाईचारा और सामाजिक मैत्री का अनुभव हो सके।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here