संत पापा ने शोक संतप्त फ़िलिस्तीनी व इज़रायली पिताओं को गले लगाया
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बुधवार 27 मार्च 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने अपने बुधवारीय आम दर्शन के दौरान धैर्य के गुण पर चर्चा की और उन्होंने एक बार फिर चल रहे युद्धों की निंदा की और शांति की अपील की। साथ ही, उन्होंने दो व्यक्तियों के बारे में बात की जिन्हें पवित्र भूमि में युद्ध के कारण अत्यधिक पीड़ा हुई है।
बासम अरामिन, एक फ़िलिस्तीनी और रामी एल्हानन, एक इज़रायली, दोनों ने पवित्र भूमि में युद्ध के कारण अपनी 10 और 13 वर्ष की बेटियों को खो दिया।
माता-पिता के लिए संभवतः सबसे बड़े दर्द का अनुभव करने में उन्हें सांत्वना और दोस्ती मिली है। श्री बासम ने 2007 में अपने 10 वर्षीय बेटी अबीर को स्कूल छोड़ते समय एक इजरायली सैनिक द्वारा चलाई गई रबर की गोली से मरते हुए देखा था।
श्री रामी ने 1997 में येरूसालेम में एक फ़िलिस्तीनी आत्मघाती हमले में अपनी 13 वर्षीय बेटी, स्मदार को खो दिया था।
वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार, दो व्यक्तियों की दोस्ती की कहानी को टेरज़ियानी पुरस्कार के विजेता कोलम मैककैन के उपन्यास एपीरोगोन में बताई गई है, जो 23 जून, 2023 को कलाकारों के साथ संत पापा फ्राँसिस से मिले थे।
दोनों व्यक्ति "द पेरेंट्स सर्कल" एसोसिएशन के माध्यम से न्याय में शांति को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करते हैं।
अपने बच्चों को खोना 'एक ही सूली पर चढ़ना'
संत पापा ने आज धैर्य के गुण पर अपनी धर्मशिक्षा इस बात पर प्रकाश डालते हुए समाप्त किया, "जब हमें लगता है कि हम प्रतिकूल परिस्थितियों की चपेट में हैं, जैसा कि योब हमें सिखाता है, तो ईश्वर की नवीनता की आशा के साथ, अटूट विश्वास के साथ खुद को खोलना अच्छा है। वह हमारी उम्मीदों को निराश नहीं होने देता।”
जैसा कि उन्होंने धैर्य और कठिनाइयों को सहन करने के बारे में चर्चा की, संत पापा ने कहा कि संत पापा पॉल षष्टम सभागार में दो लोग थे जो "दो पिता" थे, उनमें से एक इजरायली था और दूसरा अरबी था।
उन्होंने बताया कि इस युद्ध में उन दोनों ने अपनी बेटियों को खो दिया, "और वे दोनों दोस्त हैं।"
उन्होंने कहा, ''वे युद्ध की दुश्मनी नहीं देखते। वे दो व्यक्तियों की दोस्ती को देखते हैं जो एक-दूसरे की परवाह करते हैं और उन्होंने क्रूस पर चढ़ने का समान अनुभव किया है।"
'आपके साक्ष्य के लिए धन्यवाद'
संत पापा ने कहा, "आइए हम इन दो लोगों की खूबसूरत गवाही के बारे में सोचें जिन्होंने पवित्र भूमि में युद्ध के कारण अपनी बेटियों को खोया है।"
उन दोनों को "प्रिय भाइयों" के रूप में संबोधित करते हुए, संत पापा ने उनकी गवाही के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
संत पापा पॉल षष्टम समागार में बुधवारीय आम दर्शन समारोह से पहले संत पापा फ्राँसिस ने संत पापा पॉल षष्टम हॉल के छोटे से कक्ष में उन दोनों के साथ मुलाकात की।
यूक्रेन और पवित्र भूमि के लिए शांति
इतालवी भाषी तीर्थयात्रियों को अपने संबोधन में, संत पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन और पवित्र भूमि में शांति के लिए अपनी अपील दोहराई।
उन्होंने कहा, "भाइयों और बहनों, आइए हम शांति के लिए प्रार्थना करें।" "प्रभु शहीद यूक्रेन को शांति प्रदान करें, क्योंकि यह भारी बमबारी से पीड़ित है और इज़राइल और फ़िलिस्तीन को। पवित्र भूमि में शांति हो।"
संत पापा फ्राँसिस ने अंत में प्रार्थना की, “प्रभु इस ईस्टर पर सभी को अपनी शांति का उपहार प्रदान करें।”
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here