संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में खजूर रविवार समारोह
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, रविवार, 24 मार्च 2024 (रेई) : संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, खुले आसमान के नीचे, सुनहरी धूप में करीब 60,000 विश्वासियों के साथ, पूर्वाहन 10 बजे पोप फ्राँसिस के नेतृत्व में खजूर रविवार की धर्मविधि शुरू हुई। आशीष के बाद कलात्मक ढंग से सजे खजूर की पीली डालियों और जैतून की हरी टहनियों को हाथ में लिये “होसन्ना, दाऊद के पुत्र को होसन्ना” गाते हुए विश्वासियों ने जुलूस में भाग लिया और प्रभु येसु के येरूसालेम में भव्य प्रवेश की यादगारी मनायी।
400 से अधिक कार्डिनल, धर्माध्यक्ष और पुरोहित खजूर की डालियाँ लेकर जुलूस में सबसे आगे चल रहे थे और उनके पीछे बाकी सभी लोग जैतून की डालियाँ लिए हुए थे। जुलूस में आगे बढ़ते हुए याजक वर्ग वेदी की ओर बढ़े, जबकि विश्वासी वेदी के सामने लगी कुर्सियों में अपनी जगह ली। जुलूस के बाद दुःखभोग वृतांत का पाठ हुआ।
प्रभु का दुःखभोग
धर्मविधि को आगे बढ़ाते हुए दो पाठ पढ़े जाने के बाद, संत मारकुस रचित सुसमाचार पाठ से प्रभु के दुःखभोग वृतांत का पाठ प्रस्तुत किया गया। तीन पुरोहितों ने पूरे वृतांत को गाते हुए प्रस्तुत किया। विश्वासी समुदाय ने भक्तिपूर्वक येसु के दुःखभोग पर चिंतन करते हुए, प्रभु की मृत्यु में घुटने टेककर मौन सहभागिता दिखाई।
यह ख्रीस्त की पीड़ा है, जिसमें हर युग और हर मनुष्य का दर्द शामिल है। इन्हीं कमजोरी के साथ, विश्वासियों की प्रार्थना में, विश्व की विभन्न आवश्यकताओं के लिए ईश्वर से निवेदन की गई।
कलीसिया के लिए प्रार्थना, ताकि वह "हमेशा एकता, मेल-मिलाप और एकता की तलाश करे"; शासकों के लिए प्रार्थना कि वे शांति लाने में कामयाब हो सकें और लोगों की भलाई के लिए काम कर सकें"; पीड़ित पुरुषों और महिलाओं के लिए; सताए गए ख्रीस्तीयों के लिए और प्रत्येक ख्रीस्तीय समुदाय के लिए प्रार्थना ताकि वे "प्रार्थना और परोपकार में अपने विश्वास का साक्ष्य दे सकें।" इस तरह शब्द समारोह समाप्त हुआ।
देवदूत प्रार्थना
मिस्सा बलिदान के अंत में देवदूत प्रार्थना का पाठ करने से पहले संत पापा ने विभिन्न समुदायों की याद की।
उन्होंने कहा, “प्रिय भाइयो और बहनो, मैं कोलंबिया में संत जोस डी अपारतादो समुदाय के प्रति अपनी निकटता व्यक्त करता हूँ, जहाँ कुछ दिन पहले एक युवा महिला और एक लड़के की हत्या कर दी गई। इस समुदाय को 2018 में आर्थिक एकजुटता, शांति और मानवाधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता के उदाहरण के रूप में सम्मानित किया गया था।
मॉस्को में आतंकवादी हमले के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना
संत पापा ने मोस्को में आतंकवादी हमले में मौत के शिकार लोगों के लिए दुःख व्यक्त करते हुए कहा, “मैं पिछली शाम मॉस्को में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के शिकार लोगों के लिए अपनी प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ। प्रभु अपनी शांति से मृतकों का स्वागत करें और उनके परिवारों को सांत्वना दें। वे उन लोगों के दिलों को बदल दें जो इन अमानवीय कार्यों की योजना बनाते, व्यवस्थित करते और अंजाम देते हैं। संत पापा ने कहा, “यह ईश्वर को अपमानित करता है, जिन्होंने आदेश दिया था: "हत्या मत कर।"
यूक्रेन, गज़ा एवं युद्धग्रस्त देशों एवं पीड़ितों के लिए प्रार्थना
उसके बाद संत पापा ने रोम के विश्वासियों एवं विभिन्न देशों से आये सभी तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया।
उन्होंने युद्धग्रस्त लोगों के लिए प्रार्थना करने का आह्वान करते हुए कहा, “प्रिय भाइयो और बहनो, येसु ने एक विनम्र और शांतिपूर्ण राजा के रूप में येरूसालेम में प्रवेश किया; आइए, हम उसके लिए अपना हृदय खोलें! केवल वे ही हमें दुष्टता, घृणा और हिंसा से मुक्त कर सकते हैं, क्योंकि वे दयालु हैं और पापों को क्षमा प्रदान करते हैं।
आइये हम उन भाइयों और बहनों के लिए प्रार्थना करें जो युद्ध के कारण दुःख झेल रहे हैं; विशेष रूप से मैं पीड़ित यूक्रेन की याद करता हूँ। जहाँ बहुत सारे लोग बिना बिजली के रह रहे हैं क्योंकि बुनियादी ढांचों पर अत्याधिक हमले हुए हैं, मृत्यु और पीड़ा के अलावा, इससे भी बड़ी मानवीय तबाही का खतरा है। कृपया, हम पीड़ित यूक्रेन को न भूलें! और आइए हम गाजा के बारे में सोचें, जो बहुत अधिक नुकसान झेल रहा है, और हम युद्धग्रस्त अन्य जगहों की भी याद करें।”
संत पापा ने माता मरियम से प्रार्थना करते हुए कहा, “और अब आइये हम माता मरियम से प्रार्थना करे, हम उनसे, इस पुण्य सप्ताह में येसु के नजदीक रहना सीख सकें। ताकि पुनरूत्थान के आनन्द को प्राप्त कर सकें।” इतना कहने के बाद संत पापा ने देवदूत प्रार्थना का पाठ किया तथा सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।
अंत में, उन्होंने अपनी खुली कार पर सवार होकर विश्वासियों के बीच जाकर उनका अभिवादन किया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here