खोज

इटली के राष्ट्रपति सेरजो मत्तारेल्ला पोप फ्राँसिस के साथ इटली के राष्ट्रपति सेरजो मत्तारेल्ला पोप फ्राँसिस के साथ  (ANSA)

पोप फ्राँसिस के परम धर्माध्यक्षीय प्रतिष्ठापन समारोह की 11वीं वर्षगाँठ

काथलिक कलीसिया के सर्वोच्च अधिकारी के रूप में, संत पापा फ्राँसिस के पदग्रहण की 11वीं वर्षगाँठ के अवसर पर, उन्हें कई लोगों ने शुभकामनाएँ दी हैं। संत पापा फ्राँसिस ने 19 मार्च 2013 को संत जोसेफ के पर्व दिवस पर काथलिक कलीसिया के सर्वोच्च अधिकारी का पदभार संभाला था।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 मार्च 2024 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने 19 मार्च 2013 को संत जोसेफ के पर्व दिवस पर काथलिक कलीसिया के सर्वोच्च अधिकारी का पदभार संभाला था।

इटली के राष्ट्रपति सेरजो मत्तरेल्ला ने एक उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए लिखा, “परमधर्मपीठ की औपचारिक शुरुआत की ग्यारहवीं वर्षगांठ के अवसर पर, मैं आपको आपके सर्वोच्च पद की हर भलाई और फलदायी निरंतरता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ। पिछले वर्ष के दौरान, जरूरतमंदों, हाशिए पर जीवनयापन करनेवालों, संघर्ष और हिंसा से पीड़ित लोगों की सुरक्षा और शांति के लिए आपकी लगातार अपील ने, उन लोगों को विचार करने के लिए प्रेरित किया, जो अंतरराष्ट्रीय कानून के मौलिक सिद्धांतों और न्याय एवं प्रामाणिक निष्पक्षता के मानदंडों से प्रेरित समाधान खोजने के लिए ईमानदारी से प्रतिबद्ध हैं।”

हमारे समय की मुख्य चुनौतियों का सामना करते हुए - न केवल युद्ध, बल्कि बढ़ती आर्थिक और सामाजिक असमानताएँ, पर्यावरणीय जोखिम और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग के नैतिक परिणाम - विश्वासियों और गैर-विश्वासियों को सुसंगत प्रतिक्रियाओं की पहचान करने, मानवीय गरिमा की सुरक्षा और हर क्षेत्र एवं परिस्थिति में आमहित को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे का सामना करने हेतु बुलाया जाता है।

इटली के राष्ट्रपति ने याद दिया कि कुछ हफ़्ते पहले लातेरन संधि की 95वीं वर्षगांठ और रिपब्लिकन समझौता की 40वीं वर्षगांठ मनायी। उन्होंने कहा, “इन ऐतिहासिक लक्ष्यों की उपलब्धि ने परमधर्मपीठ और इटली के बीच उपयोगी सहयोग को और मजबूत किया है।” उन्होंने पोप के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा,  “मैं इटलीवासियों के प्रति आपकी चिंता के लिए आपको अपना गहरा आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। इटली की ओर से मेरी सबसे उत्कट और स्नेहपूर्ण शुभकामनाएँ स्वीकार करें।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 March 2024, 16:44